Raigarh: साला दे रहा था जीजा की परीक्षा, खुलासा होते ही दोनों गए सलाखों के पीछे 

Cg News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मुन्ना भाई स्टाइल में ठगी का एक मामला सामने आया है. इसका खुलासा होते ही पुलिस ने जीजा और साला दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पुसौर थाना क्षेत्र में फर्जीवाड़े का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां दसवीं की ओपन परीक्षा में एक युवक ने फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की तर्ज पर अपने साले को अपनी जगह परीक्षा देने भेज दिया. लेकिन उसकी यह चालाकी ज्यादा देर तक छिपी नहीं रह सकी और स्कूल प्रशासन की सतर्कता से परीक्षा कक्ष में ही फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हो गया. पुसौर पुलिस ने आरोपी जीजा-साला को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. 

ऐसे हुआ खुलासा 

घटना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर की है, जहां 1 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक कक्षा 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित थी. परीक्षा कक्ष क्रमांक 01 में पर्यवेक्षक जब उपस्थिति पत्रक की जांच कर रहे थे, तभी उन्हें एक परीक्षार्थी पर शक हुआ. जब प्रवेश पत्र में लगी फोटो और परीक्षा दे रहे युवक के चेहरे का मिलान किया गया, तो स्पष्ट हो गया कि दोनों अलग-अलग लोग हैं.

Advertisement
परीक्षा केंद्राध्यक्ष कामता नाथ तिवारी ने तत्काल थाना पुसौर को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने खुद को अमन सारथी निवासी सराईपाली, थाना कोतरारोड, जिला रायगढ़ बताया.

जब जांच आगे बढ़ी, तो पता चला कि अमन असल परीक्षार्थी नहीं है, बल्कि वह अपने जीजा यादराम सारथी की जगह परीक्षा देने आया था. असली परीक्षार्थी यादराम सारथी फरार मिला, तो पुलिस ने तत्काल उसकी तलाश शुरू की और धरमजयगढ़ में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें पुलिसकर्मी के घर से AK -47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस हुआ चोरी, मचा हड़कंप

दोनों गिरफ्तार 

पूछताछ में यादराम ने स्वीकार किया कि वह परीक्षा में पास होने के लिए अपने साले अमन को प्रलोभन देकर अपनी जगह बैठाया था. पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद दोनों आरोपियों यादराम सारथी (27) और अमन सारथी (18) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए आधीरात को घर के अंदर घुसे, फिर नाबालिग लड़की को उठाकर ले गए बदमाश

ये भी पढ़ें पूरे देश में नक्सली युद्धविराम को तैयार ! सेंट्रल कमेटी ने कहा- सरकारें ऑपरेशन रोकें तो हम शांतिवार्ता करेंगे

Topics mentioned in this article