Chhattisgarh Road Accident:  रायगढ़-बिलासपुर हाइवे पर पलटी यात्री बस; एक की मौत, 11 लोग गंभीर घायल

Raigarh-Bilaspur highway road accident: छाल से खरसिया जा रही यात्री बस पलट गई. बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में रायगढ़–बिलासपुर हाइवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से पलटी यात्री बस में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घटना इतनी अचानक हुई कि यात्री संभल भी नहीं पाए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया.

कैसे हुआ हादसा? 

मंगलवार सुबह करीब 10 बजे सद्भावना बस अपने नियमित मार्ग पर खरसिया से छाल की ओर निकली थी. जैसे ही बस चोढ़ा चौक के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने तेज रफ्तार में आकर उसे सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

यात्रियों में मच गई चीख-पुकार

दुर्घटना होते ही बस के अंदर अफरा-तफरी फैल गई. कई यात्री सीटों और लोहे की फ्रेम के बीच फंस गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फंसे लोगों को निकालने की कोशिश करने लगे. कुछ ही देर में खरसिया पुलिस टीम भी पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू किया.

बस एजेंट की मौत, 11 लोग गंभीर घायल

हादसे में बस एजेंट मोहम्मद अनीश, निवासी पठानपारा (खरसिया), बस के नीचे दब गए. गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें खरसिया अस्पताल ले जाया गया और वहां से रायगढ़ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घायल यात्रियों में प्रियंका तुरी (8), अतवारा (28), गुड़िया यादव, रामेश्वरी (40), मदन भाठ (40), ईश्वर (50), प्रावशिनी उरांव (30), प्रकाश यादव (20), ओमप्रकाश सिदार (26), विनोद महंत (54) और सलीम (28) शामिल हैं. सभी का उपचार अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कौन था माडवी हिड़मा? कई वर्षों से कर रहा था नरसंहार; नेताओं से लेकर जवानों के कत्ल की है लंबी लिस्ट

पुलिस ने ट्रेलर चालक को पकड़ा

पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है. शुरुआती जांच में लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग की बात सामने आई है. पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

Advertisement

लापरवाह ड्राइविंग पर फिर उठे सवाल

यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन संचालन कितनी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकता है. लोगों ने मांग की है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख़्त कदम उठाए जाएं और हाइवे पर निगरानी बढ़ाई जाए.

ये भी पढ़ें- लाल आतंक की ‘रीढ़' का अंत! माडवी हिड़मा के मारे जाने के क्या हैं मायने?

Topics mentioned in this article