पाकिस्तान से ड्रग्स लाकर भारत में सप्लाई करता था पंजाब का लवलीत, 9 गिरफ्तार; रायपुर के नेटवर्क का भी भंडाफोड़

Drugs Supply Network in Raipur: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते ड्रग्स की आपूर्ति की जा रही थी. इस नेटवर्क में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Drugs Supply Syndicate: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई करने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते ड्रग्स की आपूर्ति करने वाले नेटवर्क को पकड़ा है. इस दौरान पंजाब के मुख्य अंतरराष्ट्रीय तस्कर सहित स्थानीय नेटवर्क के 9 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. इनके पास से 1 करोड़ रुपये की 412 ग्राम हेरोइन जब्त हुई है.

पुलिस के पास पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते सप्लाई नेटवर्क के अहम साक्ष्य मौजूद हैं. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी लवजीत सिंह सीमा पार पाकिस्तान से ड्रग्स लेकर भारत के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए तस्कर अंतरराष्ट्रीय नंबरों से इंटरनेट कॉलिंग का उपयोग करते थे.

रायपुर का मुख्य सरगना का घर था सप्लाई हब

रायपुर का मुख्य सरगना सुवित श्रीवास्तव टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर-4 स्थित अपने घर में रहता था, इसी जगह को उसने ड्रग सप्लाई नेटवर्क का हब बना रखा था. वहीं, मुख्य आरोपी लवजीत पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ टिकरापारा थाने में कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

ड्रग तस्कर विडियो और लोकेशन शेयर कर ग्राहकों को हेरोइन उपलब्ध कराते थे. प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन का खुलासा है. पैसों के लेन-देन के म्यूल बैंक अकाउंट्स (Mule Bank Accounts) का उपयोग कर रहे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Kishor Kumar: दूध-जलेबी खाएंगे, खंडवा में बस जाएंगे.. पैर में लगी चोट के दर्द ने बदली किशोर दा की किस्मत