President Murmu: छत्तीसगढ़ आ रहीं राष्ट्रपति मुर्मु, CM साय ने कहा- भगवान राम की ननिहाल में स्वागत

President Address CG Assembly: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को रायपुर आ रही हैं. इस दौरान वो छत्तीसगढ़ विधानसभा को संबोधित करेंगी. उनके आगमन को लेकर रायपुर में सुरक्षा-व्यवस्था चाकचौबंद की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

President Murmu Chhattisgarh Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) 24 मार्च यानी सोमवार को रायपुर के दौरे पर आ रही हैं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वो छत्तीसगढ़ विधानसभा की रजत जयंती वर्ष पर प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगी. इस दौरान राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ के विधायकों को संबोधित करेंगी. एयरपोर्ट से विधानसभा तक के रास्ते पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पुलिस, अर्धसैनिक बल और एसपीजी ने कारकेड के साथ रविवार को फाइनल रिहर्सल की. उनके आगमन से पूर्व सीएम विष्णु देव राय ने भी एक्स पर पोस्ट किया है.

Advertisement

बता दें कि राष्ट्रपति की सुरक्षा को करीब 4 सेक्टरों में बांटा गया है. सुरक्षा में ट्रैफिक समेत पुलिस के करीब 700 अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं. पूरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान रायपुर रेंज आईजी और SSP रायपुर को सौंपी गई है.

Advertisement

CM साय ने किया एक्स पर पोस्ट

सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, संघर्ष, संकल्प और सेवा की प्रतिमूर्ति हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु. आज विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आसीन हैं. प्रथम आदिवासी राष्ट्रपति के रूप में देश का नेतृत्व कर रही हैं. वे शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और आदिवासी कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.

Advertisement

माता कौशल्या की पुण्य भूमि और भांचा श्रीराम की ननिहाल छत्तीसगढ़ में उनका अभिनंदन करने के लिए जन-जन उत्साहित हैं. उनकी उपस्थिति हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत होगी और प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा प्रदान करेगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू से मिले सीएम मोहन यादव, गुड़ीपड़वा पर उज्जैन आने का दिया न्योता

Topics mentioned in this article