President Murmu Chhattisgarh Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) 24 मार्च यानी सोमवार को रायपुर के दौरे पर आ रही हैं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वो छत्तीसगढ़ विधानसभा की रजत जयंती वर्ष पर प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगी. इस दौरान राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ के विधायकों को संबोधित करेंगी. एयरपोर्ट से विधानसभा तक के रास्ते पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पुलिस, अर्धसैनिक बल और एसपीजी ने कारकेड के साथ रविवार को फाइनल रिहर्सल की. उनके आगमन से पूर्व सीएम विष्णु देव राय ने भी एक्स पर पोस्ट किया है.
बता दें कि राष्ट्रपति की सुरक्षा को करीब 4 सेक्टरों में बांटा गया है. सुरक्षा में ट्रैफिक समेत पुलिस के करीब 700 अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं. पूरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान रायपुर रेंज आईजी और SSP रायपुर को सौंपी गई है.
CM साय ने किया एक्स पर पोस्ट
सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, संघर्ष, संकल्प और सेवा की प्रतिमूर्ति हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु. आज विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आसीन हैं. प्रथम आदिवासी राष्ट्रपति के रूप में देश का नेतृत्व कर रही हैं. वे शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और आदिवासी कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं.
माता कौशल्या की पुण्य भूमि और भांचा श्रीराम की ननिहाल छत्तीसगढ़ में उनका अभिनंदन करने के लिए जन-जन उत्साहित हैं. उनकी उपस्थिति हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत होगी और प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा प्रदान करेगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू से मिले सीएम मोहन यादव, गुड़ीपड़वा पर उज्जैन आने का दिया न्योता