छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति मुर्मु, 24 मार्च को विधानसभा को करेंगी संबोधित

President Murmu Address CG Assembly: राष्ट्रपति मुर्मु अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रही हैं. वह इस दौरान विधानसभा में विधायकों को संबोधित करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Assembly: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Droupadi Murmu) 24 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों को संबोधित करेंगी. राज्य विधानसभा में सोमवार को इस संबंध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए सभा भवन के उपयोग की अनुमति मांगते हुए प्रस्ताव पेश किया था.

प्रस्ताव के अनुसार, 24 मार्च यानी सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मु्र्मु छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों को सभा भवन में संबोधित करेंगी. इसलिए सभा भवन के उपयोग की अनुमति दी जाए. बाद में सदन में प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.

छत्तीसगढ़ का रजत जंयती समारोह

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने संवाददाताओं को बताया कि सभी विधायक विधानसभा में राष्ट्रपति के निर्धारित दौरे को लेकर उत्साहित हैं.

सदन में गूंजा जल जीवन मिशन के आधे अधूरे काम का मुद्दा

छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में सोमवार को खस्ताहाल जल जीवन मिशन (Jal Jivan Mission) का मुद्दा खूब गूंजा. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant) ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जल जीवन मिशन के अपूर्ण कार्य और राशि का मुद्दा उठाया. इस दौरान महंत ने सरकार से पूछा कि 2250 करोड़ रुपये आना केन्द्रांश था, लेकिन 2158 करोड़ रुपये का केन्द्रांश मोदी सरकार की ओर से अब तक नहीं दिया गया, ऐसा क्यों?

Advertisement

इसके जवाब में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि भारत सरकार ने 2028 तक योजना बढ़ाने की बात कही है. भारत सरकार के बजट में प्रावधान किया गया है, आने वाले वक्त में बजट इसके लिए आएगा.

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण रोकने के लिए कड़ा कानून लाएगी BJP सरकार, छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM ने जताई चिंता