Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए सरकार ने किए खास इंतज़ाम, ऐसे पहुंचें पवेलियन

Prayagraj Mahakumbh 2025 News: अगर आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और प्रयागराज के महाकुंभ में जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां ठहरने और भोजन के लिए आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है.क्योंकि छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार ने अपने प्रदेश के लोगों के लिए ख़ास प्रबंध किए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो गया है. इस महाकुंभ में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग जुट रहे हैं.प्रयाग में चल रहे महाकुम्भ में छत्तीसगढ़ से भी लोग बड़ी संख्या में जा रहे हैं. कुंभ स्नान के लिए  छत्तीसगढ़ से जाने वाले लोगों को प्रयागराज में ठहरने और भोजन के लिए परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार ने प्रयागराज में छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए ख़ास इंतज़ाम किए हैं. 

प्रयागराज महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. फ़रवरी के आखिरी सप्ताह तक चलने वाले इस महाकुंभ में करोड़ों लोग जुट रहे हैं. प्रयागराज में ठहरने और भोजन के इंतज़ाम के लिए लोग परेशान हैं. लेकिन महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाले छत्तीसगढ़ के लोगों को इसके लिए प्रदेश की विष्णु सरकार ने ठहरने और भोजन के ख़ास इंतज़ाम किए हैं.

छत्तीसगढ़ के अफसरों ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में राज्य के स्थानीय लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार है. मुख्यमंत्री ने अपनी दूरदर्शी सोच से प्रयागराज में राज्य के लोगों के लिए ठहरने और भोजन करने की निःशुल्क व्यवस्था की है. 

ये भी पढ़ें नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा ! 

ऐसे पहुंचें छत्तीसगढ़ पवेलियन

अफसरों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. छत्तीसगढ़ पवेलियन महाकुंभ मेला के सेक्टर 6 में स्थित है. यह ठीक बघाड़ा मेला के पास स्थित है जहां आने के लिए लक्ष्मी द्वार से प्रवेश करना है. यहां से निकटतम रेलवे स्टेशन प्रयाग है. सड़क या हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालु इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रास्ते यमुना ब्रिज क्रॉस करके यहां पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें प्रयागराज महाकुंभ में दिख रही छत्तीसगढ़ की अद्भुत झलक, पैवेलियन को देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़ 

Advertisement

ये भी पढ़ें अधूरी सड़क पर ठेकेदार को कैसे मिले 116 करोड़ ? पत्रकार हत्याकांड के बाद जांच करने पहुंची टीम, अफसर भी सवालों के घेरे में 

ये भी पढ़ें त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव होंगे एक साथ! 15 जनवरी के बाद हो सकता है तारीखों का ऐलान 

Advertisement