प्रयागराज महाकुंभ में दिख रही छत्तीसगढ़ की अद्भुत झलक, पैवेलियन को देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़ 

Prayagraj Mahakumbh:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति की तस्वीर दिखाई दे रही है. छत्तीसगढ़ की पहचान गौर मुकुट को धारण किया हुआ प्रवेश द्वार लोगों को आकर्षित कर रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Prayagraj Mahakumbh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो गया है.महाकुंभ में पहुंच रहे लोगों को छत्तीसगढ़ की झलक भी देखने को मिल रही है .यहां छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी प्रदर्शनी लगाई है. जिसमें छत्तीसगढ़ की बड़ी झलक प्रयागराज महाकुंभ के दौरान छत्तीसगढ़ पैवेलियन में देखने को मिल रही है. 

प्रयागराज के सेक्टर 6 महाकुंभ में लक्ष्मीद्वार के पास भारत सरकार के कलाग्राम के सामने छत्तीसगढ़ पैवेलियन स्थित है. इसके प्रवेश द्वार को छत्तीसगढ़ की पहचान गौर मुकुट का रूप दिया गया है जो दूर से ही श्रद्धालुओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. प्रवेश द्वार पर ही भारत के नियाग्रा कहे जाने वाले बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात की तस्वीर लगी है.

Advertisement
पैवेलियन के अंदर प्रवेश करते ही छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित की गई है और प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ राज्य की चार ईष्ट देवियां मां महामाया, मां चंद्रहासिनी, मां दंतेश्वरी और मां बम्लेश्वरी की फोटो और उनकी जानकारी दी गई है. 

बाएं तरफ छत्तीसगढ़ के जीवंत ग्रामीण परिवेश को दिखाया गया है. यहां पर परंपरागत ग्रामीण जीवन के साथ ही आदिवासी कला, संस्कृति, आभूषण, वस्त्र समेत एक संपूर्ण गांव का चित्रण किया गया है. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ के प्रदर्शनी में प्रवेश करने के पहले बस्तर के ढोकरा शिल्प और राजकीय पशु तथा पक्षी को दर्शाया गया है. प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की फ्लैगशिप योजनाओं विशेषतर मोर आवास मोर अधिकार, 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी योजना की जानकारी दर्शाई गई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक विरासत के रूप में सिरपुर और जैतखाम की प्रतिकृति को निर्मित किया गया है. 

Advertisement

स्थानीय लोग और देशभर से आए श्रद्धालु छत्तीसगढ़ को ज्यादा से ज्यादा करीब से जान पाएं,इसके लिए वर्चुअल रियेलिटी हेडसेट और डोम के अंदर 180 डिग्री वीडियो के माध्यम से शासन की योजनाओं और छत्तीसगढ़ राज्य की जानकारी साझा की जा रही है.इन तकनीकों के जरिए छत्तीसगढ़ को जानने के लिए स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है और लोग लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. जिस तरह से छत्तीसगढ़ को जानने और समझने की इच्छा रखने वाले यहां आ रहे हैं उससे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों की सार्थकता झलक रही है. इसे देखकर कहा जा सकता है मानों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मानो एक छोटा सा छत्तीसगढ़ ही बसा हुआ है.

ये भी पढ़ें नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा ! 

ये भी पढ़ें 

Topics mentioned in this article