दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के गुफा इलाके में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. जंगल के भीतर प्लांट किए गए एक शक्तिशाली प्रेशर IED को समय रहते बरामद कर निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे संभावित बड़ी घटना टल गई.
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से करीब 5 किलो वजनी प्रेशर IED जमीन के अंदर छिपाकर रखा था. यह विस्फोटक इतनी सावधानी से लगाया गया था कि सामान्य नजर से पहचान पाना मुश्किल था. सर्चिंग के दौरान जवानों को संदिग्ध गतिविधि नजर आई, जिसके बाद इलाके को घेरकर सावधानीपूर्वक जांच की गई.
संयुक्त सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता
यह कार्रवाई सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा की गई. पुख्ता सूचना मिलने के बाद असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसी दौरान जवानों को IED से जुड़ा तार और विस्फोटक सामग्री दिखाई दी, जिससे संभावित खतरे का अंदेशा हुआ.
बम निरोधक दस्ते ने किया सुरक्षित नष्ट
सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता (BDS) मौके पर बुलाया गया. तय मानकों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विस्फोटक को जंगल में ही नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया गया. इस दौरान इलाके को पूरी तरह खाली करा लिया गया था.
बढ़ती नक्सली सक्रियता से सुरक्षा बल हुए सतर्क
अधिकारियों के अनुसार अंदरूनी इलाकों में चल रहे लगातार अभियानों से नक्सली दबाव में हैं और जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह के IED लगा रहे हैं. हालांकि सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और तकनीकी सतर्कता के चलते उनकी योजनाएं लगातार विफल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें- गुना में गजब ! गणतंत्र दिवस पर युवक को फांसी पर लटकाने की दिखाई झांकी, लोगों ने ये कहा...
सुरक्षा बलों ने संकेत दिए हैं कि इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज किया जाएगा ताकि किसी भी संभावित खतरे को पहले ही निष्क्रिय किया जा सके. जवान हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- खेतों से सड़कों तक... बिछ गई बर्फ की चादर, MP में ओलावृष्टि के साथ तूफानी बारिश ! कई इलाकों में बिजली गुल