धान पर सियासत: कांग्रेस ने किसानों 112 रुपये नहीं मिलने का लगया आरोप, वित्त मंत्री ने किया पलटवार

Politics on paddy in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच धान की कीमतों को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य के किसानों को धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में 112 रुपये की अतिरिक्त वृद्धि नहीं मिल रही है. भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विपक्षी कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि भाजपा पिछले एक साल में लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रही है, जिसे सत्तारूढ़ पार्टी ने खारिज कर दिया.

विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से समाज के सभी वर्ग निराश हैं, राज्य कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में “आरोप पत्र” जारी करते हुए दावा किया. बैज ने आरोप लगाया कि राज्य में “भ्रष्टाचार” और “कुशासन” व्याप्त है. स्थानीय निकायों में लागू की गई “दोषपूर्ण” आरक्षण नीति के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोग राज्य सरकार से नाराज हैं.

‘किसान निराश हैं…'

बैज ने कहा कि  किसान निराश हैं क्योंकि उन्हें धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 112 रुपये की अतिरिक्त वृद्धि के साथ 3,100 रुपये की एकमुश्त राशि नहीं मिल रही है, जो कुल मिलाकर 3,212 रुपये प्रति क्विंटल है. उन्होंने आरोप लगाया.

बैज ने पिछले साल कबीरधाम और बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों में हुई हिंसा की कुछ घटनाओं का भी जिक्र किया और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य में कुछ भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताओं का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन बंद कर दी गई है और लाभार्थियों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. 

Advertisement

ओपी चौधरी ने किया पलटवार 

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अगर कांग्रेस राज्य में 2018 से 2023 के बीच अपने पिछले पांच साल के शासन पर आरोप-पत्र तैयार करे, तो यह एक उपन्यास से भी बड़ा होगा. चौधरी ने कहा, "वे (कांग्रेस) हमारी एक साल पुरानी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. खैर, आरोप लगाना उनका काम है." मंत्री ने कहा कि पिछले एक साल में किए गए विकास पूरे छत्तीसगढ़ में स्पष्ट हैं और लोग निश्चित रूप से हमें आशीर्वाद देंगे.
 

Topics mentioned in this article