विज्ञापन

CG News: पहले जमकर पीटा, फिर तालाब में डुबा-डुबाकर मार डाला, सुसाइड दिखाकर बचने की थी योजना; 4 दोस्त गिरफ्तार

Murder in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अजय दास मानिकपुरी अभी भी फरार है.

CG News: पहले जमकर पीटा, फिर तालाब में डुबा-डुबाकर मार डाला, सुसाइड दिखाकर बचने की थी योजना; 4 दोस्त गिरफ्तार

Raipur Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है. खमतराई थाना क्षेत्र के उरकुरा स्थित रेलवे लाइन पर 10 सितंबर को मिले शव की पहचान कर 4 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शव पर चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले थे, जिस पर पुलिस को हत्या का अंदेशा हो गया था. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया तो मृतक की गला दबाकर और सिर पर वारकर हत्या की पुष्टि हुई. आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सैंकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाली.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान ओमकार ओझा (27) पिता शेतनाथ ओझा के रूप में हुई, जो बक्सर (बिहार) जिले के सेमरी थाना क्षेत्र में खरहानटान गांव का रहने वाला था. वह फिलहाल दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के कुम्हारी रामपुर चोहाड़ा में रह रहा था. वह ई-रिक्शा चलाता था.

पुलिस ऐसे पहुंची हत्यारोपियों के पास

पुलिस को जांच में मुखबिर से पता चला कि मृतक का मोबाइल एक युवक के पास है, जिसके बाद संजय निषाद को गिरफ्तार किया गया. उसने बताया कि यह मोबाइल से अजय दास मानिकपुरी और भानू दास मानिकपुरी ने दिया है.

खुलती गई कलई

फिर पुलिस ने भानू दास को गिरफ्तार किया और उसने बताया कि हत्या वाले दिन अजय दास की मां लक्ष्मी दास मानिकपुरी और ओमकार ओझा (मृतक) खमतराई क्षेत्र के आजाद नगर में स्थित संजय निषाद के घर में रुके हुए थे. वहां ओमकार शराब पीकर लक्ष्मी दास से विवाद कर रहा था. फिर अजय दास को इसका बता चला और भानू दास को लेकर मौके वहां पहुंच गया. उसके बाद ओमकार के साथ मारपीट की.

हत्या को सुसाइड दिखाने की थी योजना

फिर उसे ई-रिक्शा में बैठाकर तालाब के पास ले गए. इसके बाद उन्होंने अपने साथी कमलेश दास और पीकेश दास को भी बुला लिया. फिर उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास सुनसान इलाके में उसको पीटा, जहां उसका गला दबाया और डबरी में डुबा-डुबाकर मार डाला.

हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को उरकुरा स्थित ट्रेन की पटरी के बीच रख दिया और सभी लोग ओमकार का ई-रिक्शा लेकर चले गए. फिर उन्होंने उरला क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में ई-रिक्शा छिपा दिया. पुलिस ने मृतक का मोबाइल, ई-रिक्शा बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास के चलते महिला को डायन मानकर उतारा था मौत के घाट, जेठानी और उसके दोनों बेटे निकले कातिल

मुख्य आरोपी अजय दास अब भी फरार

पुलिस ने कमलेश दास मानिकपुरी और पीकेश दास मानिकपुरी को भी गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अजय दास मानिकपुरी अभी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है.

ये गिरफ्तार आरोपी 

गिरफ्तार आरोपी भानू दास (20) बलौदाबाजार जिले के हथबंध थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जो फिलहाल रायपुर में खमतराई थाना क्षेत्र के बंजारी नगर रावभाठा में रहा था. पीकेश (20), कमलेश दास(21) और संजय निषाद (18) भी वहीं रहते थे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close