दुर्ग के होटल में चल रहा था देव व्यापार, लखनऊ से फ्लाइट से बुलाई थीं दो युवतियां

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने जुनवानी स्थित होटल क्राउड में छापामारी की कार्रवाई की, जिसमें दो युवतियों को पकड़ा गया, जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक हाई प्रोफाइल देह व्यापार का मामला सामने आया है. स्मृति नगर थाना पुलिस ने देर रात जुनवानी स्थित होटल क्राउड में छापामारी कार्रवाई की तो होटल में अवैध रूप से देह व्यापार संचालित होने का खुलासा हुआ. इस दौरान उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आई दो युवतियां होटल में मौजूद मिलीं. इस मामले में पुलिस ने होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है.

एएसपी एवं पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल क्राउड में बाहर से आई युवतियों के माध्यम से ग्राहकों को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है. सूचना की तस्दीक के बाद स्मृति नगर थाना पुलिस ने टीम गठित कर होटल में रेड (छापा) की.

लखनऊ से फ्लाइट से पहुंचीं युवती

जांच में पता चला कि दोनों युवतियां उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं. वे फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट पहुंची थीं और वहां से भिलाई आकर होटल क्राउड में ठहरी थीं. बताया जा रहा है कि वे आगे राजनांदगांव जाने की तैयारी में थीं लेकिन पुलिस की दबिश से पहले ही पकड़ी गईं.

पुलिस से हुई बहस

रेड के दौरान जब पुलिस ने होटल मैनेजर से दस्तावेज और ग्राहकों की जानकारी मांगी तो उसने विवाद शुरू कर दिया. महिला पुलिसकर्मियों द्वारा युवतियों की तलाशी और पहचान पत्र मांगे जाने पर दोनों ने भी बहस और झूमा झटकी की, जिसके बाद उनके खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- SIR in CG: छत्तीसगढ़ में पहले फेस का काम पूरा, 8 विधानसभाओं में 5 लाख से ज्यादा नाम कटे

Topics mentioned in this article