पुलिस की बर्बरता! शिकायतकर्ताओं की थाने में की पिटाई; न्याय के लिए रातभर एसपी बंगले के बाहर बैठा रहा परिवार

Police Brutality Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है. शिकायत दर्ज कराने आए परिवार को थाने में मारा-पिटाई, गाली-गलौज की गई. परिवार ने पूरी रात एसपी बंगले के बाहर धरना दिया. अब मामले की निष्पक्ष जांच और CCTV फुटेज की मांग की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर और जानिए कैसे हो सकती है न्याय की लड़ाई...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Police Brutality Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से पुलिस की एक शर्मनाक हरकत सामने आई है. यहां तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे एक परिवार के साथ ही पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी. मामला 9 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है, जब पीड़ित परिवार इंसाफ की उम्मीद लेकर थाने पहुंचा था, लेकिन वहां उनके साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की गई.

शिकायत दर्ज कराने आए, पुलिस ने कर दी पिटाई

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि जब वे थाने में तोड़फोड़ की शिकायत देने पहुंचे, तो ड्यूटी पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर (SI) और अन्य पुलिसकर्मियों ने उनसे अभद्र व्यवहार किया. मामला बढ़ा तो पुलिसकर्मी ने मारपीट तक कर दी. परिवार का कहना है कि जब उन्होंने पुलिस अधीक्षक (SP) से मिलने की बात कही, तभी उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी गई.

पूरी रात SP बंगले के बाहर धरना 

पुलिस की इस कार्रवाई से आहत परिवार ने रातभर पुलिस अधीक्षक के बंगले के बाहर धरना दिया. उन्होंने मांग की कि घटना की जांच हो और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए. रात भर चलने के बाद मामला सुबह पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया, जिसके बाद पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई.

पीड़ित परिवार पर ही दर्ज की FIR

इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने पीड़ित परिवार के बड़े भाई पर ही “शासकीय कार्य में बाधा डालने” का मामला दर्ज कर दिया. इससे परिवार में नाराज़गी फैल गई और वे अब निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. परिवार का कहना है कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जिसे सामने लाकर सच्चाई साबित की जा सकती है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने जांच के दिए निर्देश

घटना के बढ़ने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया गया है कि जांच निष्पक्ष होगी और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

न्याय की आस में भटक रहा परिवार

फिलहाल पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रहा है और CCTV फुटेज की मांग कर रहा है. उनका कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, वे पीछे नहीं हटेंगे. 

Advertisement