जशपुर में नाबालिग को बहलाकर ले गया युवक, पुलिस ने सकुशल बरामद कर आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है. आरोपी ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और शादी का झांसा देकर अनाचार करने का अपराध किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jashpur Crime News: जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने और शादी का झांसा देकर अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

पुलिस के अनुसार, 4 जनवरी 2026 को पत्थलगांव क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात में भोजन के बाद पूरा परिवार सोने चला गया था. उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी भी अपने कमरे में सोने गई थी, लेकिन 5 जनवरी की सुबह करीब 5 बजे जब परिजन उसे उठाने पहुंचे तो वह कमरे में नहीं मिली.

परिजनों ने आसपास, रिश्तेदारों और सहेलियों के यहां तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इस पर उन्हें आशंका हुई कि कोई व्यक्ति बालिका को बहला-फुसलाकर ले गया है.

गांव के युवक के साथ थी नाबालिग

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की. लगातार पतासाजी, संदिग्धों से पूछताछ, मुखबिर की सूचना और पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि गुम नाबालिग बालिका थाना बागबहार क्षेत्र के एक गांव में आरोपी मानसिंह नाग (20) के साथ है.

Advertisement

इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर नाबालिग बालिका को बरामद किया और आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने उसे प्यार और शादी का झांसा देकर भगा लिया था तथा उसके साथ अनाचार किया.

पुलिस ने बालिका का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बालिका के कथन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की संबंधित धाराओं एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

Advertisement