PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में सामूहिक गृह प्रवेश; कांकेर में इतने परिवारों को मिलेगा आशियाना

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है. इस योजना के माध्यम से हर पात्र परिवार को सम्मानजनक आवास के साथ बिजली, जल और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को “खुशियों की चाबी”, आभार पत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में सामूहिक गृह प्रवेश; कांकेर में इतने परिवारों को मिलेगा आशियाना

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत पूरे प्रदेश में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. राज्य स्तरीय मुख्य समारोह नवा रायपुर अटल नगर स्थित राज्योत्सव स्थल पर होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सांकेतिक रूप से 3.51 लाख हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित घरों की सौगात देंगे. इस अवसर पर कांकेर जिले के 6801 परिवार भी इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे. कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को “खुशियों की चाबी”, आभार पत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए जाएंगे. जिला प्रशासन ने सभी जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों को कार्यक्रम की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

कांकेर जिले में 6801 आवासों का निर्माण पूर्ण

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कांकेर जिले में 6801 आवासों का निर्माण पूर्ण किया गया है. इनमें अंतागढ़ विकासखंड के 469, भानुप्रतापपुर के 1216, चारामा के 1253, दुर्गूकोंदल के 885, कांकेर के 795, कोयलीबेड़ा के 837 और नरहरपुर विकासखंड के 1346 आवास शामिल हैं. सभी हितग्राही 1 नवंबर को सामूहिक रूप से गृह प्रवेश करेंगे.

उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नवनिर्मित घरों में पारंपरिक तरीके से रंगोली सजाई जाएगी, दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की जाएगी और परिवारजन खुशी के साथ नए घरों में प्रवेश करेंगे.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है. इस योजना के माध्यम से हर पात्र परिवार को सम्मानजनक आवास के साथ बिजली, जल और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित यह सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम प्रदेश के ग्रामीण विकास और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Anjuman Islamia School Holiday: जबलपुर में स्कूल की छुट्‌टी को लेकर मच गया बवाल; BJP व कांग्रेस आमने-सामने

यह भी पढ़ें : IRCTC से टिकट बुक करते हैं तो तुरंत करें ये काम; सुबह 8 से 10 बजे तक नहीं कर पाएंगे बुकिंग, जानिए क्यों?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Cheetahs in MP: अब नौरादेही अभयारण्य में भी चीते छोड़ने की योजना, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

यह भी पढ़ें : Bihar Election NDA Manifesto: बिहार में का बा! किसान-महिला-युवाओं के लिए घोषणा पत्र से ये निकला

Advertisement