कई महीनों से NH का निर्माण कार्य अधूरा, एक ही बारिश में खुली पोल! सड़क से गुजरना हुआ दूभर

Pendra NH Problem: पेंड्रा-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य के कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने के बाद से सड़क पूरी तरह से ठप हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिलासपुर - पेंड्रा राजमार्ग पर यात्रा में लोगों को हो रही परेशानी

Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-पेंड्रा मार्ग (Bilaspur Pendra Road) पर निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) एक बार फिर अव्यवस्थित निर्माण कार्य के चलते चर्चा में है. शुक्रवार को हुई कुछ घंटों की बारिश ने निर्माण एजेंसी की तैयारियों की पोल खोल दी है. केदा और छतौना के बीच बने अस्थायी सड़क और पुलियाओं पर जलभराव और कीचड़ के चलते यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. कई महीनों से जारी कार्य अपने अंजाम तक आज भी नहीं पहुंच पाया है.

खराब सड़क के कारण लगा लंबा जाम

सड़क के बीच में फंसी बड़ी गाड़ियां

बारिश के बाद निर्माण स्थल की हालत इतनी खराब हो गई है कि बड़े-बड़े मालवाहक ट्रक और यात्री बसें वहीं फंस गईं. स्थिति यह हो गई कि बसों की आवाजाही तक रुक गई और घंटों तक यात्रियों को वहीं फंसे रहना पड़ा. कुछ यात्रियों को बस से उतरकर कीचड़ और पानी से भरे रास्तों से पैदल निकलना पड़ा.

Advertisement

सड़क के बीच में जलभराव

इस मार्ग पर आसपास के गांवों जैसे केदा, छतौना, गोढ़ी, अमदरहा आदि के लोगों का रोज आना-जाना होता है. लेकिन, हर बारिश के साथ यहां कीचड़, जलभराव और जाम से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- कोई कपड़े में बांधकर शवों के चिथड़ों को तो कोई बिना सिर का धड़ ले गया ... फिर ताजा हुए चिंगावरम नक्सली हमले के जख्म 

Advertisement

स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री और लापरवाह प्लानिंग के कारण यह समस्या हर बार सामने आती है. इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें :- Amrit Bharat Station: शाजापुर स्टेशन का हुआ कायाकल्प, यात्रियों के लिए बना अधिक सुविधाजनक