Gaurela-Pendra-Marwahi Fire: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा में अमरपुर रोड स्थित नंदन श्री जनरल स्टोर की थोक दुकान में देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. दुकान रिहायशी इलाके में होने के कारण स्थिति और भी चिंताजनक बन गई थी. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह आग पर काबू पाया गया.
जनरल स्टोर की थोक दुकान में लगी भीषण आग
जानकारी के अनुसार, आग लगने से दुकान का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. वहीं प्रथम तल में रखे गए सामानों को भारी क्षति पहुंची है. बता दें कि आग इतनी तेज थी कि नगर पालिका की दमकल टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग पर काबू पाने के लिए बड़ी हाइड्रा मशीन की मदद से ऊपरी दीवारों को गिराया गया, ताकि फायर ब्रिगेड की पानी की धार अंदर तक पहुंच सके. बता दें कि नगर पालिका के पास मात्र एक ही फायर ब्रिगेड वाहन है, इस वजह से आग बुझाने में काफी वक्त लगा.
करोड़ों रुपये का नुकसान
स्थानीय नागरिकों और पेंड्रा थाना के स्टाफ ने भी आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई. जनरल स्टोर के गोदाम में प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सामग्री भारी मात्रा में होने के कारण आग अंदर ही अंदर लगातार धधकती रही, जिससे बुझाने में काफी समय लग गया.
प्राथमिक आकलन के अनुसार, इस आगजनी की घटना में नंदन श्री जनरल स्टोर को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन यह घटना नगर में अग्निशमन संसाधनों की सीमाओं को उजागर करती है.