Bijapur Naxal Encounter: बीजपुर के पीड़िया में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ (Police Naxalite Encounter) पर अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सियासत तेज हो गई है. कांकेर (Kanker) पहुंचे कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने मीडिया से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर डिप्टी सीएम पीड़िया मुठभेड़ पर कांग्रेस पार्टी और आदिवासी समाज की जांच कमेटी को फर्जी कहतीहै, तो डिप्टी सीएम मेरे साथ पीड़िया चलें, मैं उनके साथ पीड़िया जाने को तैयार हूं.
दीपक बैज ने कहा कि गृह मंत्री ने सुझाव मांगे था. मैंने गृह मंत्री को सुझाव लिखित रूप से दिए हैं. पहले नक्सल नीति पर स्पष्ठ करें, फिर पुनर्वास नीति पर बात करें. हमारी सरकार में नक्सल पुनर्वास नीति अच्छी थी. इस दौरान कई नक्सलियों ने सरेंडर किया. उन्होंने आगे कहा कि क्या आदिवासियों के मौत से सरकार शांति लाना चाहती है. अगर गृहमंत्री पीडिया मुठभेड़ में कांग्रेस और आदिवासी समाज की जांच कमेटी को फर्जी बता रहे हैं, तो मैं पीडिया चलने को तैयार हूं. मैं गृहमंत्री को निमंत्रण देता हूं कि वह मेरे साथ पीडिया चलें.
ये भी पढ़ें- MP News: सरकारी सिस्टम हुआ लाचार, 9 साल की मासूम इस हाल में 4 दिन तक पिता के पोस्टमार्टम का करती रही इंतजार
पीडिया मुठभेड़ में मारे गए थे 12 नक्सली
दरअसल, छत्तीसगढ़ के बस्तर के पीडिया इलाका नक्सलियों का खास गढ़ माना जाता है. यहां 10 मई को नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद पुलिस ने 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था. वहीं, मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार समेत अन्य सामान भी बरामद करने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें- कुपोषण का दंश... महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़े से मचा हडकंप, इतने बच्चे मिले अति कुपोषित