Chhattisgarh : अगर आपने अब तक बिजली बिल जमा नहीं किया है तो सावधान हो जाइए. सूरजपुर जिले में बिजली विभाग ने बकायादारों के खिलाफ कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है. जिले में लगभग 15 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है. इसमें निजी, व्यावसायिक और सरकारी उपभोक्ता शामिल हैं. बिजली वितरण कंपनी CSPDCL यानी कि Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited के मुताबिक, शहर के 7 हजार उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली बिल नहीं भरा है. विभाग ने कई बार समझाइश दी, लेकिन जब लोग नहीं माने तो अब कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
कितने कनेक्शन काटे?
बीते कुछ दिनों में बिजली विभाग ने 58 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं. इन उपभोक्ताओं से 28 लाख रुपये की बकाया राशि वसूली जानी है. वहीं, लाइन काटने के डर से करीब 127 उपभोक्ताओं ने खुद ही बकाया बिल जमा कर दिया है. इनसे 18 लाख रुपये की वसूली हुई है.
क्या हो रही परेशानी ?
दरअसल, ये परेशानी अचानक से क्यों आ खड़ी हुई ? इसके पीछे अब तक 2 कारण सामने आए हैं. पहला तो ये कि जो बिजली बिल का पैसा समय पर नहीं चुका रहे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा. दूसरा बकाया राशि पर बैंक से ज्यादा ब्याज दर लग रहा है.
NDTV ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान जल्द जारी रहेगा और हर हाल में बकाया राशि की वसूली की जाएगी. बिजली विभाग की अपील है – अपनी परेशानी से बचने के लिए समय पर बिल चुकाएं.