Leopard Attack: सड़क पर सोए 62 साल के बुजुर्ग पर तेंदुए ने कर दिया हमला, मौके पर हुई मौत... वन विभाग देगी सहायता राशि

Dhamtari Leopard Attack: धमतरी में एक तेंदुए ने 62 साल के बुजुर्ग को अपना निशाना बना लिया. तेंदुए के हमले से बुजुर्ग की मौत हो गई. इसके बाद वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 6 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेंदुए ने किया बुजुर्ग पर हमला (File Photo)

Dhamtari News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी जिले में एक बार फिर तेंदुए ने सभी के मन में दहशत पैदा कर दिया है. जिले के मगरलोड क्षेत्र के ग्राम बेन्द्राचूआ गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां 62 वर्षीय बुजुर्ग पर तेंदुए ने हमला (Leopard Attack) करके उनकी जान ले ली. मनराखन ध्रुव सड़क किनारे आराम कर रहा था. तभी खूंखार तेंदुआ आ धमका और बुजुर्ग को सड़क से घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया और उस बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. खूंखार तेंदुए के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, सूचना के बाद उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के अधिकारी और मगरलोड थाना पुलिस मौके पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई. विभाग ने मृतक के परिवार को सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

धमतरी वन मंडल में तेंदुए का आतंक

तेंदुए को पकड़ने की तैयारी

धमतरी जिले के वन मंडलाधिकारी कृष्णा जाधव ने बताया कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में मौजूद है और तेंदुआ को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैक लगाया जा रहा है. साथ ही, तेंदुए को पकड़ने के लिए केज भी लगाए जा रहे हैं. इससे पहले भी क्षेत्र में तेंदुआ ने आतंक मचाया था. इस पर कहा कि यह संभव नहीं है कि यह वही तेंदुआ है. अभी इस पर फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता. यह मॉनिटरिंग के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

Advertisement

वन विभाग फैला रही जागरूकता

तेंदुए के हमले को लेकर वन विभाग लगातार ग्रामीणों को जागरूक कर रही है और उन्हें रात के समय घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दे रही है. छोटे बच्चों को शाम के वक्त अंधेरे में बाहर न छोड़ने और खेत खलिहान में शाम रात को ना सोने की भी बात कही जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Naxal Encounter: कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, रुक रुक कर हो रही फायरिंग

Advertisement

मृतक के परिजनों को दी गई सहायता राशि

जिले के 62 वर्षीय बुजुर्ग मृतक मनराखन ध्रुव के परिजनों को वन विभाग की तरफ से तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाने की बात वन मंडला अधिकारी ने कही है. बचा हुआ 5 लाख 75 हजार रुपये की राशि मृतक के पोस्टमार्टम और अन्य फॉर्मेलिटी के बाद दी जाने की बात कही गई है. मृतक के परिजनों को वन विभाग 6 लाख की सहायता राशि देगी. 

ये भी पढ़ें :- Naxal Activity: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, माओवादियों का 25 KG आईईडी डिफ्यूज