Dhamtari News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी जिले में एक बार फिर तेंदुए ने सभी के मन में दहशत पैदा कर दिया है. जिले के मगरलोड क्षेत्र के ग्राम बेन्द्राचूआ गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां 62 वर्षीय बुजुर्ग पर तेंदुए ने हमला (Leopard Attack) करके उनकी जान ले ली. मनराखन ध्रुव सड़क किनारे आराम कर रहा था. तभी खूंखार तेंदुआ आ धमका और बुजुर्ग को सड़क से घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया और उस बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. खूंखार तेंदुए के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, सूचना के बाद उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के अधिकारी और मगरलोड थाना पुलिस मौके पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई. विभाग ने मृतक के परिवार को सहायता राशि देने का ऐलान किया है.
तेंदुए को पकड़ने की तैयारी
धमतरी जिले के वन मंडलाधिकारी कृष्णा जाधव ने बताया कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में मौजूद है और तेंदुआ को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैक लगाया जा रहा है. साथ ही, तेंदुए को पकड़ने के लिए केज भी लगाए जा रहे हैं. इससे पहले भी क्षेत्र में तेंदुआ ने आतंक मचाया था. इस पर कहा कि यह संभव नहीं है कि यह वही तेंदुआ है. अभी इस पर फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता. यह मॉनिटरिंग के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
वन विभाग फैला रही जागरूकता
तेंदुए के हमले को लेकर वन विभाग लगातार ग्रामीणों को जागरूक कर रही है और उन्हें रात के समय घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दे रही है. छोटे बच्चों को शाम के वक्त अंधेरे में बाहर न छोड़ने और खेत खलिहान में शाम रात को ना सोने की भी बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Naxal Encounter: कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, रुक रुक कर हो रही फायरिंग
मृतक के परिजनों को दी गई सहायता राशि
जिले के 62 वर्षीय बुजुर्ग मृतक मनराखन ध्रुव के परिजनों को वन विभाग की तरफ से तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाने की बात वन मंडला अधिकारी ने कही है. बचा हुआ 5 लाख 75 हजार रुपये की राशि मृतक के पोस्टमार्टम और अन्य फॉर्मेलिटी के बाद दी जाने की बात कही गई है. मृतक के परिजनों को वन विभाग 6 लाख की सहायता राशि देगी.
ये भी पढ़ें :- Naxal Activity: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, माओवादियों का 25 KG आईईडी डिफ्यूज