सीएम साय के गृह जिले में पंचायत सचिवों की हड़ताल, सरकारी फरमान का ऐसे किया विरोध

Jashpur Panchayat Sachiv Strike: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहजिले जशपुर में 445 पंचायत सचिवों के हड़ताल पर डटे रहने के कारण पंचायत का पूरा कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG News: छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर जशपुर जिले के पंचायत सचिव संघ अपने शासकीयकरण की मांग को लेकर के जनपद कार्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे ग्रामीण स्तर के पंचायतों का काम पूरी तरह से चरमरा गया है. ग्रामीण क्षेत्र में लोग अपने काम कराने पंचायत भवन आने के बाद बिना काम हुए बेरंग लौट रहे हैं. अब सचिवों ने 24 घंटे के भीतर काम पर वापस लौटने का सरकारी आदेश की प्रतियां जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहजिले जशपुर में 445 पंचायत सचिवों के हड़ताल पर डटे रहने के कारण पंचायत का पूरा कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है. 

Advertisement

क्या कहते हैं सचिव? 

सचिव संघ के सदस्यो ने बताया कि, वो पिछले 28 सालों से कर्मचारी के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव के मोदी की गारंटी वाले घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों को 100 दिन के भीतर शासकीयकरण करने की बात कही गई थी. लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं किया है. इसके चलते शासकीयकरण की मांग पर हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम हड़ताल पर ही रहेंगे. उनका कहना है कि उनके क्षेत्र के मुख्यमंत्री होने के नाते कई बार मांग की जा चुकी है. इसके बाद कोई अमल नही किया गया.

Advertisement

कब तक करेंगे प्रदर्शन? 

आज पूरे जिले के सचिव ने सरकारी आदेश का प्रतियां जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नही होगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Kesari Chapter 2: साहस में रंगी क्रांति... इस दिन रिलीज हो रही है केसरी 2, ऐसी है कहानी, ये रहे किरदार

यह भी पढ़ें : MP News: चाचा विधायक हैं हमारे! सेवड़ा विधायक के भतीजे ने सरेराह की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल