Naxalites Encounter: चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर,  मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर,  2 जवान शहीद

Bijapur Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसमें 31 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naxalites Encounter In Bijapur: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के पहले पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इसमें सुरक्षाबलों के जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 2 घायल हैं. दोनों ही घायल जवानों को घटना स्थल से निकालने के लिए जगदलपुर से MI 17 हेलीकॉप्टर रवाना हो गया है. घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुआ है. 

सूचना पर निकली है फोर्स

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं. इस बीच नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन लांच किया.  बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम निकली थी. अभियान के दौरान आज  09 फरवरी की सुबह नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बल के जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. सुबह से दोनों ओर से रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है.

इसकी पुष्टि करते हुए बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है. नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना है. सर्च अभियान अभी चल रहा है. इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं. सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है.  

ये भी पढ़ें

 कई नक्सली मारे गए

जानकारी मिली है कि इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं. जवानों की टीम अभी घटनास्थल पर ही है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में कई बड़े नक्सलियों की मौजूदगी थी. दरअसल बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का जबरदस्त अभियान चल रहा है. सुरक्षाबलों के ज्वांइट ऑपरेशन में नक्सली ढेर हो रहे हैं. 

सीएम साय बोले- व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान

सीएम विष्णु देव साय ने भी एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.मुठभेड़ में 2 जवान शहीद एवं 2 जवान के घायल होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है.जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

सीएम ने आगे लिखा है कि यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा. इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है.ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

ये भी पढ़ें Panchayat Election: दंतेवाड़ा की 21 पंचायतों में निर्विरोध चुन लिए गए सरपंच, कहीं नक्सलियों का खौफ तो कहीं बनी सहमति

ये भी पढ़ें निकाय चुनाव: कांग्रेस के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र, 15 बिंदुओं पर लिखी ये बात