Naxalites Safe Zone Kulhadighat: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले का कुल्हाड़ी घाट गांव और इसके आस-पास का इलाका राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अचानक चर्चा में है. छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा पर बसे इस गांव में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ा ऑपरेशन किया है. 19 जनवरी 2025 को लांच किया गया यह ऑपरेशन 22 जनवरी तक जारी है.संयुक्त ऑपरेशन में घेर लिया. जिन नक्सलियों को मारा गया, उनमें एक नाम जयराम उर्फ चलपति का भी लिया जा रहा है.नक्सलियों के केंद्रीय समिति के सदस्य चलपति को मार गिराने को बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है.इस मुठभेड़ की वजह से रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले का कुल्हाड़ी घाट गांव व आस-पास का इलाका खूब चर्चा में है.
पत्नी सोनिया संग रुके थे रात
प्राकृतिक सौंदर्यता, खूबसूरत वादियों और घने जंगलों से घिरा कुल्हाड़ी घाट गांव ऐतिहासिक महत्व रखता है. कुल्हाड़ीघाट गांव साल 1985 को खूब चर्चा में था. क्योंकि 14 जुलाई 1985 को प्रधानमंत्री रहते हुए राजीव गांधी अपनी पत्नी सोनिया गांधी के साथ इस गांव पहुंचे थे.तब रायपुर जिले में आने वाला गरियाबंद का ये गांव राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में था.कमार जनजाति बाहुल्य वाले इस गांव में राजीव गांधी ने पत्नी सोनिया संग रात गुजारी थी.उन्होंने इस गांव को गोद भी लिया था.
ग्राम पंचायत क्षेत्र में राजीव गांधी की एक प्रतिमा भी लगाई है.राजीव गांधी के गांव आने के 39 साल बाद फिर से ये गांव चर्चा में है.इस बार चर्चा नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को लेकर हो रही है.
ऐसे बना नक्सलियों का सेफ जोन
ओडिशा की सीमा पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महज 160 किलोमीटर दूर गरियाबंद का कुल्हाड़ी घाट गांव व आस-पास का इलाका नक्सलियों का सेफ जोन कैसे बन गया, यह बड़ा सवाल है. नक्सल मामलों के जानकार बताते हैं कि राज्य की सीमावर्ती इस इलाके को नक्सली अपना सेफ जोन मानते थे. इस क्षेत्र का उपयोग नक्सली रेस्ट जोन यानी कि आराम करने की जगह के रूप में करते थे. बताया जा रहा है कि इस इलाके में जान-बूझकर नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं देते थे, ताकि सुरक्षा बल यहां कोई बड़ा ऑपरेशन लॉंच न करें.
बताया जा रहा है कि इस इलाके में नक्सलियों द्वारा बड़ी वारदातों को अंजाम न देने की वजह से सुरक्षा बल के जवान भी शुरुआती दौर में बहुत ज्यादा सर्चिंग नहीं करते थे. यही कारण है कि इस इलाके को सेफ व रेस्ट जोन के रूप में नक्सली उपयोग करते रहे. ओडिशा के नुआपाड़ से लगे इस गांव में पहाड़ व जंगलों का फायदा भी नक्सली उठाते रहे हैं.
ये भी पढ़ें चुनावों को प्रभावित करने नक्सलियों ने रची है बड़ी साजिश! जब्त दस्तावेजों से खुला बड़ा राज
अबूझमाड़ इलाके में सक्रिय था चलपति
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के केन्द्रीय समिति का सदस्य चलपति लंबे समय से छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में सक्रिय था. चलपति को सैद्धांतिक व नक्सल के नए कैडर को लड़ाकू बनाने में महारत थी. नए लड़ाकूओं को ट्रेनिंग देने का काम भी चलपति के पास था. बताया जा रहा है कि बस्तर में सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के बाद चलपति को ओडिशा राज्य का नक्सलियों ने संगठन प्रमुख बनाया और अबूझमाड़ से ट्रांसफर किया.
21 जनवरी की शाम तक 14 नक्सलियों के शव व बड़ी संख्या में अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए. हालांकि दावा किया जा रहा है कि मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सलियों को मार गिराया गया है. नक्सलियों के एक बड़े समूह को अलग-अलग इलाकों में सीआरपीएफ, ओडिशा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम? हर वक्त AK-47 और SLR से लैस, सुरक्षा में तैनात रहते थे 10 गार्ड