CG News: एनएसयूआई के प्रदेश सचिव गिरफ्तार, शिक्षा सचिव के दौरे पर क्यों बरपा हंगामा?

CG News:  बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के प्रदेश सचिव और छात्र नेता रंजेश सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर प्रसन्ना के खिलाफ काला झंडा दिखाकर विरोध करने की चेतावनी दी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CG News:  बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के प्रदेश सचिव और छात्र नेता रंजेश सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर प्रसन्ना के खिलाफ काला झंडा दिखाकर विरोध करने की चेतावनी दी थी. 

NSUI लंबे समय से विश्वविद्यालय में स्थाई कुलसचिव की नियुक्ति और विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग कर रही है. छात्र संगठन का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रहितों की अनदेखी कर रहा है और उनकी शिकायतों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. 

काले झंडे दिखाने की दी थी चेतावनी

NSUI ने सचिव आर प्रसन्ना के कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के सामने प्रदर्शन करने और काले झंडे दिखाने की योजना बनाई थी. इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा विभाग का ध्यान छात्रों की मांगों और विश्वविद्यालय में चल रही अनियमितताओं की ओर आकर्षित करना था .प्रदर्शन को रोकने के लिए कार्यक्रम से पहले ही मोपका पुलिस ने रंजेश सिंह को हिरासत में ले लिया. उनका दावा था कि विरोध प्रदर्शन से कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हो सकती थी. पुलिस की इस कार्रवाई के चलते NSUI का प्रदर्शन विफल हो गया.

क्या बोले एनएसयूआई के प्रतिनिधि? 

NSUI नेताओं ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यह छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. कार्यक्रम में कोई बाधा नहीं हुई, और उच्च शिक्षा सचिव आर प्रसन्ना ने बिना किसी रुकावट के अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. हालांकि, NSUI के विरोध के कारण विश्वविद्यालय में माहौल तनावपूर्ण बना रहा.

Advertisement

यह घटना विश्वविद्यालय और छात्रों के बीच चल रहे तनाव को उजागर करती है. जहां NSUI छात्रहितों की अनदेखी का आरोप लगा रही है, वहीं पुलिस और प्रशासन इसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने का मामला बता रहे हैं. आगे के घटनाक्रम में NSUI का रुख और प्रशासन की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण होंगे.


ये भी पढ़ें- CGPSC में सेकंड रैंक पर आई मृणमयी शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना पूरा

Topics mentioned in this article