फैकल्टी की कमी दूर नहीं की तो लगेगा 1 करोड़ जुर्माना, छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों को NMC का नोटिस

NMC Notice to Medical Colleges: छत्तीसगढ़ में नए मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी है. ऐसे में अगस्त में नए सत्र शुरू होने पर छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए NMC ने फैकल्टी की कमी को दूर करने की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Notice to four medical Colleges Chhattisgarh: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने छत्तीसगढ़ के चार मेडिकल कॉलेज को नोटिस दिया है. नोटिस में NMC ने फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए की बात कही है. साथ ही नोटिस का जवाब एक सप्ताह में मांगा गया है. ऐसा नहीं करने पर एक करोड़ रुपये तक जुर्माने की चेतावनी भी दी गई है. 

इन 4 मेडिकल कॉलेजों को भेजा गया नोटिस

वहींं कुछ मेडिकल कॉलेज ने जवाब भी भेज दिया है, जिसमें जूनियर डॉक्टर के प्रमोशन होने पर फैकल्टी की कमी दूर होने की बात कही है. जिन कॉलेजों को नोटिस भेजा गया है, उसमें महासमुंद, कांकेर, राजनांदगांव और अंबिकापुर शामिल है. 

इन कॉलेजों पर लगाया जाएगा 1 करोड़ रुपये तक जुर्माना

NMC की ओर से जारी नोटिस में इन कॉलेजों को फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए कहा गया है और एक सप्ताह में नोटिस का जवाब मांगा गया है. हालांकि ऐसा नहीं करने पर इन कॉलजों पर एक करोड़ रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा. 

छत्तीसगढ़ में फैकल्टी के 1020 पद खाली

छत्तीसगढ़ में 1802 फैकल्टी की सीट है, जिसमें 1020 पद खाली है. इसमें सबसे ज्यादा सीनियर रेसीडेंट के पदों को भरा जाना है. दरअसल, सीनियर रेसीडेंट के 518 में केवल 143 डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं, जबकि 375 पद खाली है. वहीं प्रोफेसर के लिए 241 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 117 पद खाली है. एसोसिएट प्रोफेसर के 399 पदों में से 196 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 644 में 332 पद खाली है.

Advertisement

बता दें कि राज्य के नए मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी है. इसलिए NMC ने फैकल्टी की कमी को दूर करने की बात कही, ताकि अगस्त में नए सत्र शुरू होने पर छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो. 

ये भी पढ़्: Indian Railway Online Ticket Booking: बिना लाइन में खड़े चुटकियों में मिलेगा अनारक्षित ट्रेन टिकट, UTS ऐप से ऐसे करें TICKET बुकिंग

Advertisement