नक्सल नेटवर्क के अर्बन मॉड्यूल पर NIA की बड़ी कार्रवाई, दरभा का युवक को हरियाणा से गिरफ्तार

नक्सल नेटवर्क के अर्बन मॉड्यूल पर NIA ने एक बड़ी कार्रवाई की है. दरभा के एक युवक हरियाणा से गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक बड़ी खबर है. एनआईए ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्तर के दरभा के युवक को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क का हिस्सा था.  ये लंबे समय से NIA की रडार पर चल रहा था. 

लगातार कार्रवाई चल रही है 

नक्सल मामले पर एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बार नक्सलियों के अर्बन मॉड्यूल पर कार्रवाई हुई है. एनआईए की टीम ने बस्तर के दरभा क्षेत्र का रहने वाला युवक प्रियांशु कश्यप को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है. ये नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क का हिस्सा था.

जानकारी के मुताबिक प्रियांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है. नक्सलियों की नॉर्थ रीजनल ब्यूरो (NRB) को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश में जुटा हुआ था. 

ये सामान बरामद 

लंबे समय से एनआईए की रडार पर चल रहे प्रियांशु के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, टैबलेट, मेमोरी कार्ड और माओवादी दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जांच एजेंसी फिलहाल उससे गहन पूछताछ कर रही है, यह कार्रवाई नक्सलियों के शहरी नेटवर्क की बड़ी कमजोरी उजागर करती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें CM साय ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ आने का दिया न्यौता

ये भी पढ़ें "नक्सलवाद की रात ढल रही है..." बस्तर में 66 हार्डकोर नक्सलियों के सरेंडर पर CM साय ने दिया बड़ा बयान  

Topics mentioned in this article