Newlyweds Suicide Case Bilaspur : बिलासपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां कोटा क्षेत्र के ग्राम अमाली में रहने वाली 28 वर्षीय नवविवाहिता ने शादी के तीन दिन बाद टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना स्थल पर सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने और परिवारवालों को परेशान नहीं करने की बात लिखी है. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है. पीएम के बाद मामले की जांच की जा रही है.
'रात को उसे लेकर गांव आ गए'
एएसपी अर्चना झा ने बताया कि कोटा क्षेत्र के अमाली में रहने वाली लक्ष्मी भैना(23) की शादी 15 अप्रैल को थी. बारात जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कांसा से आई थी. शादी के बाद दूसरे दिन सुबह विदाई हुई. इस दौरान उसके साथ बुआ और मामी भी गई थी. उसी शाम मायके वाले उसे लेने के लिए जांजगीर गए. रात को उसे लेकर गांव आ गए.
टॉयलेट के अंदर देख तो उड़ गए होश
रातभर युवती अपने मायके में थी. युवती 17 अप्रैल की सुबह जागी. तब सब कुछ सामान्य था. वह घर के बाहर बाड़ी में बने टायलेट की ओर गई थी. कुछ देर बाद परिजन टॉयलेट की ओर गए तो अंदर में युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी. आनन-फानन में घरवालों ने फांसी का फंदा काटकर उसे उतारा.
ये भी पढ़ें- Road Accident Controversy : BJP कार्यकर्ता की कार की टक्कर से कांग्रेस नेता की मौत; हत्या का आरोप, सड़क पर हंगामा
युवती ने घटना के पीछे किसी कारण का जिक्र नहीं किया
इसके बाद उसे कोटा स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है. पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें युवती ने घटना के पीछे किसी कारण का जिक्र नहीं किया. उसने परिजनों को परेशान नहीं करने की बात लिखी है. युवती के ससुराल वालों को थाने बुलाकर बयान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Rape Case : गंदा काम करके 35 फीट गहरे कुएं में पीड़िता को फेंका था आरोपी; पुलिस ने लिया एक्शन, FIR दर्ज