NDTV का असर, मोबाइल चोरी के संदेह व पिटाई के मामले में प्रधान आरक्षक निलंबित

CG Police: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के नये बस स्टैंड में मौजूद एक चौकी में मोबाइल चोरी के शक में एक शख्स को पुलिस ने पीट दिया. इसके बाद जब पीड़ित इस मामले की शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंचा तब भी पुलिस उसकी शिकायत दर्ज नहीं कर रहे थे. वहीं NDTV की खबर के बाद एसपी ने एक्शन लेते हुए पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CG News: अम्बिकापुर के नये बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी (Police Chowki) में मोबाइल चोरी के संदेह मात्र से एक अधेड़ व्यक्ति के साथ एक पुलिस (Police) कर्मी के द्वारा बेरहमी से मारपीट करने के मामले में सरगुजा पुलिस अधीक्षक (SP Surguja) ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एक प्रधान आरक्षक को निलंबित करते हुए उसे लाईन अटैच कर दिया. वहीं मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर के नये बस स्टैंड चौकी में अम्बिकापुर के दर्रीपारा मोहल्ला के एक अधेड़ व्यक्ति की मोबाइल फोन चोरी के संदेह पर उसे चौकी में बैठा दिया गया. पीड़ित लालमन कुशवाहा का यह आरोप था कि इस दौरान उसे चौकी के एक प्रधान आरक्षक के द्वारा मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए बेरहमी से पीटा गया, जिसके निशान उसके शरीर में देखे जा सकते हैं. पीड़ित लालमन कुशवाहा ने का यह भी आरोप लगाया है कि इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उससे 3 हजार रुपए नगद भी लिए जिसके बाद उसे छोड़ा गया.

NDTV ने प्रमुखता से इस मामले को उठाया

अम्बिकापुर पुलिस प्रताड़ना की इस घटना को NDTV ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए. शाम होते होते पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने बताया कि थाना मणीपुर, दर्रीपारा निवासी लालमन कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर आवेदन पेश किया कि घटना दिनांक 27 अक्टूबर को बस स्टैंड चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम द्वारा उसको पीटा गया था. प्रथम दृष्टिया उपरोक्त प्रधान आरक्षक द्वारा आवेदक कों मारपीट कर घोर अनुशासहीनता प्रदर्शित किये जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत कदाचार का होना पाये जाने पर प्रधान आरक्षक  देवनारायण नेताम थाना अम्बिकापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में निलंबित प्रधान आरक्षक का मुख्यालय रक्षित केन्द्र, अंबिकापुर रहेगा, निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार गुजारा भत्ता देय होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Rape Case: सोशल मीडिया के जरिए बढ़ाया दोस्ती का हाथ, फिर यहां ले जाकर कर दिया रेप

Advertisement

यह भी पढ़ें : Run for Unity: एकता दौड़ को हरी दिखाएंगे 'मोहन-विष्णु', फिटनेस मंत्र और यूनिटी की शपथ भी दिलाएंगे

Advertisement

यह भी पढ़ें : Diwali 2024: छोटे दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स के लिए खुशखबरी, CM मोहन ने एकादशी तक ये शुल्क किया माफ

यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले MP को 20,000 करोड़ रुपये के रोड़ प्रोजेक्ट्स का गिफ्ट, गडकरी ने भोपाल में की थी घोषणा