विज्ञापन

NDTV Impact: 79 लाख रुपए के गबन मामले में सहायक समिति प्रबंधक गजानंद शिर्के गिरफ्तार

NDTV Ki Khbar Ka Asar: भिलाई-3 क्षेत्र के अंतर्गत संचालित सोमनी बचत बैंक में हुए 79 लाख रुपए के गबन मामले में गिरफ्तार किए गए सहायक समिति प्रबंधक गजानंद शिर्के पर 35.53 लाख रुपए के गबन का आरोप है. उनके खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी थी.

NDTV Impact: 79 लाख रुपए के गबन मामले में सहायक समिति प्रबंधक गजानंद शिर्के गिरफ्तार
Assistant Committee Manager arrested in 79 lakh embezzlement case

Scamer Arrested: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई-3 क्षेत्र के अंतर्गत संचालित सोमनी बचत बैंक में हुए 79 लाख रुपए के गबन मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है. एनडीटीवी ने इस खबर को प्रमुखता से चैनल दिखाया था. माना जा रहा है इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने जांच तेज करते हुए गबन के आरोपी गजानंद शिर्के को गिरफ्तार किया है. 

भिलाई-3 क्षेत्र के अंतर्गत संचालित सोमनी बचत बैंक में हुए 79 लाख रुपए के गबन मामले में गिरफ्तार किए गए सहायक समिति प्रबंधक गजानंद शिर्के पर 35.53 लाख रुपए के गबन का आरोप है. उसके खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी थी.

ये कैसा अस्पताल? न स्टाफ न सुविधाएं, एंबुलेंस का भी टोटा, मुंह चिढ़ा रहा दुर्ग का ग्राम अस्पताल

गिरफ्तार गजानंद शिर्के पर 35.53 लाख रुपए के गबन का है आरोप

गौरतलब है NDTV की खबर की खबर का असर था कि एनडीटीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और जांच तेज करते हुए सहायक समिति प्रबंधक गजानंद शिर्के को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. शिर्के पर 35.53 लाख रुपए के गबन का आरोप है और उनके खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी थी.

एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पद पर बना हुआ था गजानंद शिर्के

रिपोर्ट के मुताबिक सहायक समिति प्रबंधक गजानंद शिर्के पर 35.53 लाख रुपए के गबन के आरोप में मामला पहले ही दर्ज हो चुका था, बावजूद इसक वह पद पर बना हुआ था. NDTV ने इस पूरे मामले को प्रमुखता से उठाया था, जिसमें खुलासा हुआ था कि किस तरह बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 79 किसानों की गाढ़ी कमाई को हड़प लिया था.

Husband Ki Wife: पति घर लाना चाहता था बाहरवाली, थाने पहुंच गई घरवाली, बोली-'कार्रवाई नहीं, मुझे मेरा पति चाहिए'

एनडीटीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच तेज करते हुए सहायक समिति प्रबंधक गजानंद शिर्के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शिर्के पर 35.53 लाख रुपए के गबन का आरोप है और उनके खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी थी.

Skywalk:बहुचर्चित स्काई वॉक का रास्ता साफ, 10 महीने में बनकर होगा तैयार, जानें अब तक क्यों ठप पड़ा था काम?

गबन कर कर्मचारियों ने हड़प ली थी किसानों की गाढ़ी कमाई 

उल्लेखनीय है. NDTV की खबर में खुलासा किया था कि किस तरह बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसानों की गाढ़ी कमाई को हड़प लिया था. प्रशासन ने खबर पर फौरी कदम उठाते हुए गबन के आरोपी गजानंद शिर्के की गिरफ्तारी के साथ-साथ कंप्यूटर ऑपरेटर प्रकाश यादव को भी निलंबित कर दिया है. 

ये भी पढ़ें-गर्ल्स कॉलेज के क्लास में आशिकी करते पकड़ा गया कर्मचारी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close