NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: 'पीएम मोदी या वाजपेयी जी', रमन सिंह ने किसे बताया श्रेष्ठ

NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने एनडीटीवी के मंच पर कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर की तस्वीर बदली है. उन्होंने कहा कि पहले राज्य में भुखमरी और पलायन की समस्या थी, जो अब खत्म हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: एनडीटीवी के मंच पर पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के इन्फ्रास्ट्रक्चर की तस्वीर बदली है. राज्य में पहले भुखमरी और पलायन की समस्या थी, जो अब खत्म हो गई है. उन्होंने बताया कि नक्सलवाद के खिलाफ सटीक रणनीति बनाकर लड़ाई लड़ी गई है.

रमन सिंह ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद जो जिम्मेदारी मिला उसे बखूबी निभाया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी की गरिमा और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए निष्पक्ष कदम उठाए.

रमन सिंह ने दोनों के काम की सराहना की

रमन सिंह ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम मोदी दोनों के काम को सराहा. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड का श्रेय उन्हें जाता है. प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के जरिए गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाई गईं. उन्होंने कहा कि अटल बिहार वाजपेयी जी की बहुत सी उपलब्धियां हैं. वहीं, पीएम मोदी ने नए भारत के निर्माण के लिए जो किया है, वो हमेशा इतिहास में याद रखा जाएगा. पीएम मोदी ने लोगों को घर, बिजली, पानी पहुंचाया. 47 करोड़ बैंक खाते खुलवाए, जिनके जरिए सरकार का डयरेक्ट बेनीफिट लोगो के अकाउंट में जाता है.

ये भी पढ़ें- NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: डबल इंजन की सरकार की वजह से अंतिम सांसें गिन रहा नक्सलवाद, बोले CM साय

Advertisement