NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: NDTV, 'छत्तीसगढ़ के बेमिसाल 25 साल' पूरे होने का जश्न मना रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित एनडीटीवी छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव (NDTV Chhattisgarh Conclave 2025) में बड़ी-बड़ी हस्तियां आ रही हैं. इनमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) भी शामिल हुए. इसी क्रम में उन्होंने एनडीटीवी के मंच से धर्मांतरण पर बात की. सीएम विष्णु देव साय ने कहा, 'धर्मांतरण को लेकर शीतकालीन सत्र में कानून लेकर आएंगे'.
समाज में वापस आने वाले को पैर धोकर जल ग्रहण करते थे दिलीप सिंह जूदेव- CM साय
एनडीटीवी के मंच से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, 'स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव मेरे गुरु थे. इनके बताए रास्तों पर हम चलते हैं. जनजातीय समाज के संरक्षण संवर्धन के लिए काम किया जा रहा है. स्व. दिलीप सिंह जूदेव एक राजा होते हुए भी ऐसे लोग... जो हिंदू समाज छोड़कर अन्य समाज में शामिल हुए... उनकी वापसी पर उनका पैर धोकर पादुका जल ग्रहण करते थे.
उन्होंने कहा, 'धर्मांतरण को लेकर हमारे प्रदेश में कड़े नियम की आवश्यकता है...'
'छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति लाए'- CM विष्णु देव साय
सीएम साय ने आगे कहा, 'छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति लाए हैं. इसकी सराहना देश विदेश में हो रही है. देश के बड़े उद्योगपति इसमें जुड़ रहे हैं... सिंचाई का साधन बढ़ाना चाहते हैं और किसानों की मदद करना चाहते हैं. करीब 1500 सिंचाई परियोजनाएं और 2800 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है...'
पहले भुखमरी से जूझ रहा था छत्तीसगढ़- मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, 'जब से 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई... तब से राज्य में विकास हुआ है. सीएम ने भुखमरी का जिक्र करते हुए कहा, 'छत्तीसगढ़ पहले भुखमरी से जूझ रहा था, जो एक अभिशाप की तरह थी.
सीएम ने आगे कहा, 'जब वो मध्य प्रदेश विधानसभा (उस समय छत्तीसगढ़ राज्य नहीं बना था) में सदस्य थे, तब रायगढ़ जिले में पिछड़ी जनजाति के लोगों की भूख से मौत हो गई थी. राज्य बनने के बाद साल 2003 में भाजपा की सरकार आई, तब राज्य का विकास हुआ. भाजपा सरकार ने फूड सिक्योरिटी बिल लेकर आई, तब लोगों तक खाना पहुंचा.
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 1 रुपये चावल वितरण की शुरुआत की- CM
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, 'छत्तीसगढ़ी निर्माण के बाद सबसे बड़ा काम हुआ... आम लोगों तक खाना पहुंचे इसके लिए 2003 में तात्कालिक मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रदेश में ₹1 चावल वितरण की शुरुआत की.' उन्होंने आगेन कहा, '25 वर्षों में राज्य में काफी विकास हुआ है.'
ये भी पढ़ें: NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: डबल इंजन की सरकार की वजह से अंतिम सांसें गिन रहा नक्सलवाद, बोले CM साय