Festival Special Trains: दीपावली (Widali) और छठ पूजा (Chhatt Pooja) के अवसर पर यात्रा करने वाले लोगों की सहूलियत के लिए भारतीय रेल (Indian Railway) ने सनथ नगर-रायपुर-सनथ नगर () के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस विशेष सेवा का उद्देश्य त्योहारों के दौरान ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को कम करना और अधिकतम यात्रियों को कन्फर्म सीटों की सुविधा देना है.
ट्रेन शेड्यूल और तारीखें
स्पेशल ट्रेन संख्या 07023 सनथ नगर से रायपुर के लिए तीन बार चलाई जाएगी, जो 31 अक्टूबर, 07 नवंबर और 14 नवंबर 2024 को रवाना होगी. यह गाड़ी रात 9:00 बजे सनथ नगर से प्रस्थान करेगी और रास्ते में सिकंदराबाद, नागपुर, गोंदिया, राजनंदगांव और दुर्ग होते हुए दोपहर 1:45 बजे रायपुर पहुंचेगी.
ये इस ट्रेन का रूट
रायपुर से सनथ नगर के लिए यह ट्रेन 07024 नंबर के साथ 01, 08, और 15 नवंबर 2024 को संचालित होगी. रायपुर से शाम 4:45 बजे यह ट्रेन रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे सनथ नगर पहुंचेगी, बीच में दुर्ग, राजनंदगांव, गोंदिया, और नागपुर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी.
कोच संरचना और सुविधाएं
इस ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए 24 कोच होंगे, जिनमें 2 एसएलआर/एसएलआरडी, 2 सामान्य, 11 शयनयान (स्लीपर), 7 एसी थ्री, और 2 एसी टू कोच शामिल हैं. इससे सभी वर्गों के यात्रियों को यात्रा में सहूलियत होगी और त्योहारों के समय भीड़ भाड़ से राहत मिलेगी.
Diwali और Chhatt पर जाना चाहते हैं अपने घर, तो ऐसे हासिल करें कन्फर्म ट्रेन टिकट
त्योहारों पर अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आरक्षण जल्द कराएं, ताकि उनकी यात्रा सुखद और आरामदायक हो.
ट्रेन में महिलाओं का जीतता था यकीन फिर पिलाता था ‘नशीली चाय'… पकड़ा गया शातिर