Naxalites Surrender: मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे जाने के बाद बीजापुर के माओवादी कैडर में दहशत, दबाव में 22 ने किया सरेंडर

Anti Naxal operation Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. समर्पण करने वाले 22 नक्सलियों में से 6 नक्सलियों पर 11 लाख रुपये का इनाम था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

22 Naxalites surrendered: बीजापुर में मुठभेड़ में 26 नक्सलियों के मारे जाने के बाद रविवार, 23 मार्च को 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (Bijapur Maoists Surrender) किया. समर्पण करने वाले 22 नक्सलियों में से 6 नक्सलियों पर 11 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इन नक्सलियों ने CRPF के DIG देवेंद्र सिंह नेगी, ASP डॉक्टर यूलेण्डन यॉर्क के सामने सरेंडर किया.

बीजापुर में अब तक 107 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में AOB डिवीजन सदस्य, तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य, समेत प्लाटून मेम्बर्स शामिल हैं. बता दें कि अब तक बीजापुर में 107 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 

Advertisement

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया 

शुक्रवार को बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसमें 14 महिला नक्सली भी शामिल हैं. मारे गए इन नक्सलियों पर 87 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं इन नक्सलियों के पास से जवानों ने एके 47, एसएलआर, इंसास, थ्री नॉट थ्री जैसी घातक बंदूकें बरामद की थी. इसके अलावा देशी राकेट लांचर, बीजीएल लांचर व अन्य विस्फोटक हथियार भी मौके से बरामद हुए. साथ ही बड़ी मात्रा में वर्दी, दवाईया, साहित्य व अन्य दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किए गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़े: चलती ट्रेन में किन्नरों की बर्बरता की इंतहा, युवक को उतारा 'मौत के घाट', वीडियो सामने आने पर मचा बवाल

Advertisement