'शांति की नई इबारत लिखी जा रही...' CM साय ने सुरक्षाबलों की तारीफ की, दोनों नक्सली का शव बरामद, पूर्व सरपंच भीमा की हत्या में शामिल थे

Bijapur Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सली में ACM प्रदीप और पार्टी मेम्बर भीमा वेको शामिल हैं. इन दोनों नक्सलियों पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naxalites Pradeep & Bhima Veko Killed: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पामेड़ इलाके के काऊरगट्टा गुंडराज गुड़ेम की पहाड़ियों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया. जवानों ने इन दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. ढेर नक्सली में ACM प्रदीप और पार्टी मेम्बर भीमा वेको के रूप में पहचान हुई है. इसके साथ ही मुठभेड़ स्थल से AK47 रायफल, 9MM पिस्टल, और नक्सली सामान मुठभेड़ स्थल सर्चिंग में बरामद हुआ. दो नक्सलियों को मार गिराए जाने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों को बधाई दी है. साथ ही सुरक्षाबलों की तारीफ की है.

 सीएम ने सुरक्षाबलों की तारीफ की

सीएम विषणु देव साय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'बीजापुर के कावरगट्टा क्षेत्र में हमारी बहादुर DRG, बस्तर फाइटर्स और CRPF की संयुक्त टीमों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दो कुख्यात माओवादियों कथित ACM प्रदीप और PM भीमा को न्यूट्रलाइज करने में सफलता हासिल की. सुरक्षा बलों का यह पराक्रम बस्तर को नक्सलमुक्त बनाने के संकल्प को मजबूत करता है.

CM साय बोले- 'शांति और विकास की नई इबारत लिखी जा रही'

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अटल मार्गदर्शन और डबल इंजन सरकार के सुशासन से बस्तर में शांति और विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. 

दोनों नक्सली के शव बरामद

बता दें कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य (ACM) प्रदीप पर 5 लाख रुपये और पार्टी मेम्बर भीमा वेको पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. ये नक्सली कावरगट्टा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भीमा मड़कम की हत्या सहित विभिन्न हिंसक घटनाओं में संलिप्त थे.

Advertisement

ये नक्सल सामग्री बरामद

वहीं मुठभेड़ स्थल से 1 AK-47 रायफल, 1 09 एमएम पिस्टल, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है.

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिला बीजापुर के थाना पामेड़  की काऊरगट्टा-गुंडराजगुडे़म जंगल पहाड़ी क्षेत्रान्तर्गत पामेड़ एरिया कमेटी के सशस्त्र माओवादी कैडरों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद DRG टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. 

Advertisement

पूर्व सरपंच भीमा मड़कम की हत्या में शामिल थे ये नक्सली

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए उपरोक्त दोनों माओवादी कैडर पामेड़ एरिया कमेटी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न हिंसक घटनाओं और नागरिकों की हत्याओं में संलिप्त थे, जिनमें हाल ही में कावरगट्टा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भीमा मड़कम की हत्या की घटना भी शामिल है. 

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिले में माओवादियों के विरुद्ध निरंतर आसूचना-आधारित अभियानों के परिणामस्वरूप सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है. 

Advertisement

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि बस्तर रेंज में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के चलते माओवादी संगठन अब अंतिम सांसों पर है. हम स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं. विभिन्न नागरिक हत्याओं और हिंसक घटनाओं में संलिप्त दो कुख्यात माओवादी कैडरों के अंत की सूचना से स्थानीय जनसंख्या में राहत और सुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है.

ये भी पढ़ें: पोराबाई नकल प्रकरण: CGBSE की फर्जी टॉपर को 18 साल बाद मिली सजा, किसी और से पेपर लिखवा कर हासिल किए थे 484 अंक

Topics mentioned in this article