Naxalites killed Teacher: बीजापुर में नक्सलियों ने शिक्षक समेत दो लोगों की हत्या की, पीलूर गांव के जंगल में मिली लाश, मुखबिरी का आरोप

Naxalites Killed Teacher: नक्सलियों ने शवों के पास पर्चे छोड़े हैं, जिसमें पीड़ितों पर सुरक्षा बलों को जानकारी देने का आरोप लगाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites killed Teacher: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित पिलूर गांव के जंगलों में मंगलवार को दो लोगों की हत्या कर दी गई. मृतकों में से एक की पहचान विनोद माडे के रूप में हुई, जो कोंडापड़गु स्कूल में शिक्षक थे. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने उन्हें सोमवार की शाम अगवा कर लिया था. विनोद का शव और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति का शव फरसगढ़ पुलिस स्टेशन के पास मिला है.

नक्सलियों ने स्थानीय शिक्षक की हत्या की

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस माओवादियों की तलाश में गांव पहुंच गई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस मुखबिरी के संदेह में उनकी हत्याएं की गई हैं. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नक्सलियों ने शवों के पास पर्चे छोड़े, जिसमें पीड़ितों पर सुरक्षा बलों को जानकारी देने का आरोप लगाया गया था. इस घटना ने क्षेत्र में फिर से डर पैदा कर दिया है, जो लंबे समय से माओवादी विद्रोह का गढ़ रहा है.

नक्सलियों ने सात जिलों में 1,821 लोगों की हत्या की

बता दें कि पिछले दो हफ्तों में बीजापुर में ऐसी ही छह हत्याएं हो चुकी हैं, जिनमें दो छात्र भी शामिल हैं. माओवादियों ने मुखबिरी के शक में उनकी हत्या कर दी थी. 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से नक्सलियों ने बस्तर के सात जिलों में कम से कम 1,821 लोगों की हत्या की है, जिसमें बीजापुर में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. मृतकों में आम नागरिक, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली और निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हैं.

Advertisement

इस बीच सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया है और राज्य सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. यह समय सीमा इसी साल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तय की थी. इससे पहले 17 जून को बीजापुर जिले के पेडदाकोरमा गांव में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों (जिनमें एक 13 साल का स्कूली छात्र और एक 20 साल का कॉलेज छात्र शामिल था) की गला दबाकर हत्या कर दी थी. मृतकों की पहचान अनिल माडवी और सोमा मोडियाम के रूप में हुई थी. 

ये भी पढ़े: Bangladeshi citizens deported: 30 बांग्लादेशी नागरिकों का छत्तीसगढ़ से किया गया डिपोर्ट, बॉर्डर पर BSF को सौंपेंगी रायपुर पुलिस 

Advertisement
Topics mentioned in this article