CRPF Gurukul Naxalites Hidma Village: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले के धुर नक्सल प्रभावित व खूंखार नक्सली हिड़मा (Hidma Area) के गांव पूवर्ती और टेकलगुडेम में शिक्षा की अलख जगी है. यहां पुलिस (Police) और सीआरपीएफ (CRPF) 150 बटालियन के सहयोग से एक स्कूल (CRPF School) खोला गया है. गुरुकुल (CRPF Gurkul) के नाम से पहली से पांचवीं तक के दो स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. इन स्कूलों में गांव के बच्चों को शिक्षा (Education) से जोड़ने का प्रयास किया गया है.
40 सालों से नक्सलियों के कब्जे में था इलाका
यह इलाका 4 दशकों से नक्सलवाद के कब्जे में था. बीते साल फरवरी के महीने में सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण की अगुवाई में पूवर्ती में पुलिस कैंप खोला गया. अब यह कैंप सुरक्षा का न होकर विकास का कैंप हो गया है. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के साथ 5 किमी के रेडियस में बसे गांवों में बुनियादी सुविधाएं भी पहुंचाई जा रही हैं.
दरअसल छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नेतृत्व में लगातार नए 'फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस' यानी सुरक्षा कैंप स्थापित किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी हिस्सों से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने की राह पर आगे बढ़ रहा है.
सुकमा जिले में पुलिस प्रशासन के अथक प्रयासों से विकास और विश्वास की नींव रखी जा रही हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात सुरक्षाबल के जवान अलग-अलग मोर्चों पर अपनी सेवा दे रहे हैं. एक तरफ नक्सलियों को खात्मे के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं, तो वहीं समाज से भटके आदिवासियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी चला रहे हैं. इसके साथ ही जवान अब बच्चों के भविष्य को लेकर भी चिंतित नजर आ रहे हैं.
कैंप के नजदीक है स्कूल
साल 2024 में टेकलगुडेम और इससे आगे पूवर्ती में सुरक्षाबलों का संयुक्त कैंप स्थापित किया गया था. इसके बाद से इस इलाके को फोर्स ने अपने कब्जे में ले लिया. अब CRPF की 150वीं बटालियन ने आदिवासी बच्चों के एजुकेशन के लिए स्कूल बनाया है. यह स्कूल सुरक्षाबलों के कैंप के नजदीक ही है.
यह स्कूल न केवल बच्चों के लिए शिक्षा का एक नया अवसर है, बल्कि समाज सेवा और शिक्षा के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है. यहां नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चों को पहली से लेकर पांचवीं तक की शिक्षा दी जा रही है.उनके लिए खेलों का भी प्रबंध CRPF ने किया है.
ये भी पढ़ें Election 2025: BJP ने 32 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला, चुनाव से पहले की है बगावत
ये भी पढ़ें Holidays: छत्तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियां घोषित, इस साल 3 दिनों का रहेगा स्थानीय अवकाश
ये भी पढ़ें देखिए दो जिलों की पुलिस का Live एक्शन...CEO का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा
ये भी पढ़ें Indian Railway का सुपर एप SwaRail लॉन्च! टिकट बुकिंग से PNR तक सभी रेल सेवाएं एक जगह, जानिए कैसे करें यूज