छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बड़ा झटका, नक्सली संगठन के कई बड़े नेता समेत 71 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, यहां देखिए पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बड़ा झटका, नक्सली संगठन के कई बड़े नेता समेत 71 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, यहां देखिए पूरी लिस्ट

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पूना मारगेम (पुनर्वास से पुनर्जीवन) और लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान के तहत 24 सितंबर 2025 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़ी सफलता मिली है. यहां कुल 71 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 30 इनामी नक्सली शामिल हैं. इन पर कुल 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था. बता दें कि आत्मसमर्पण नक्सलियों में बामन मड़कम जैसे माओवादियों के बड़े नेता शामिल हैं. 

आत्मसमर्पण करने वालों में बामन मड़कम (8 लाख), शमिला उर्फ सोमली कवासी, गंगी उर्फ रोहनी बारसे और देवे उर्फ कविता माड़वी (प्रत्येक 5 लाख) जैसे कुख्यात माओवादी शामिल हैं, जो कई बड़ी नक्सली घटनाओं में सक्रिय रहे थे.

माओवादियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर भी कर रही है. आत्मसमर्पण करने वालों को 50 हजार रुपये की तत्काल सहायता, साथ ही कौशल प्रशिक्षण, स्वरोजगार, कृषि भूमि और सामाजिक पुनर्स्थापना जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

इन 71 नक्सलियों ने किया सरेंडर

बामन मड़काम, मनकी उर्फ समीला मण्डावी, शमिला उर्फ सोमली कवासी, गंगी उर्फ रोहनी बारसे, संतोष मण्डावी, देवे उर्फ कविता माड़वी, रानू उर्फ गडरू वेको, हिड़मे कारम, विष्णु उर्फ गुड्डी ओयाम, जोगा मड़काम, हाथी राम उर्फ राजेश वेको, सुक्को बाई अट्टामी, धसनी कश्यप, परमेष कोरसा,  वेल्ला सोड़ी, कुमारी पारो उर्फ कमला पोयाम, रामसू उर्फ मनीराम लेकाम, सोमड़ी उर्फ मनीषा वेको, सन्नी माड़वी, मोटू राम तामो, अजय अलामी , सन्नू ओयाम,  सुनिता मण्डावी, पल्लेवाया, संतोष पोयाम, चैतराम पोयाम, चैतराम अट्टामी, कुमारू वेको, भीमसोन तामो, आयतु मण्डावी, मड़काम गुड्डी, कुमारी रामवती कोवासी, सुधरू वेको, बामन पदामी, बुधराम कष्यप, श्यामबती मण्डावी, बुधरी पदाम, श्रीमती मोंगड़ी कष्यप, जोगा कुंजाम, धनी कष्यप, मुन्ना अकाली, मासे अट्टामी, मनी कुंजाम, सोनारू अट्टामी, शंकर वेको, भीमसेन बारसा, मासे वेको, सोमारू सोड़ी, रामलाल कुंजाम उर्फ डेंगल, फगनू राम वेको, मोटू राम वेको, लखू माड़वी, बामन मण्डावी, मंगल वेको, सोनारू बारसा, संतोष उज्जी, मनी पोयाम, लक्ष्मण अट्टामी, पाण्डू मड़काम, नाड़ी उर्फ सोमारू कश्यप, रतु मण्डावी, रमलू राम मण्डावी, सुखराम मड़काम, रैयो तामो,  बबीता अटामी,  बेलती डोडी,मैतू कश्यप, दुमो राम मण्डावी, सुखराम ताती, शंकर उर्फ भारत ओयाम

Advertisement

सरेंडर करने वाले बड़े नक्सलियों की जानकारी

बामन मड़काम-  30 वर्षीय बामन मड़काम प्लाटून नम्बर 02 पीपीसीएम का डिप्टी कमाण्डर था और वो पंगुड़ थाना के मोदकपल्ली का रहने वाला है. बामन मड़काम पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. 

मनकी उर्फ समीला मंडावी- मनकी उर्फ समीला मंडावी  (20 साल) कम्पनी नम्बर 01 सदस्य की सदस्य थी. मनकी पर भी 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वो नारायणपुर जिला के ओरछा थाना के ताड़नार की निवासी है. 

Advertisement

शमिला उर्फ सोमली कवासी- 25 साल वर्षीय शमिला उर्फ सोमली कवासी ओरछा थाना के रेखावाया की रहने वाली है. शमिला पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वो इन्द्रावती एरिया कमेटी थाना के जनमिलिशिया कमांडर (ACM) थी. 

गंगी उर्फ रोहनी बारसे (25 साल)- ये भामरागढ़ एरिया कमेटी एसीएम थी और उस पर 5 लाख का इनाम घोषित था. बता दें कि गंगी उर्फ रोहनी बारसे सुकमा जिला के किस्टाराम के कंगालतोंग की रहने वाली है. 

Advertisement

संतोष मंडावी (30 साल)- संतोष मंडावी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वो कुतुल एरिया कमेटी के जनमिलिशिया कमांडर (ACM) था. संतोष बीजापुर के भैरमगढ़ थाना के पल्लेवाया तुतपारा की रहने वाला है. 

देवे उर्फ कविता माड़वी- 25 वर्षीय देवे उर्फ कविता माड़वी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वो बायपर एरिया कमेटी मेडिकल टीम की कमांडर थी. 

अब तक लोन वर्राटू अभियान के जरिए 1113 माओवादी, जिनमें 297 इनामी आत्मसमर्पण कर चुकेहैं. यह पहल बस्तर में शांति, विकास और पुनर्वास की मजबूत नींव रख रही है.

ये भी पढ़े: दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बहुत बड़ा सरेंडर, एक साथ 71 ने डाले हथियार

Topics mentioned in this article