छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा नक्सलियों का 'आतंक', माओवादियों ने फिर कर डाली 3 लोगों की हत्या

Naxalite attack: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का 'आतंक' जारी है. नक्सल प्रभावित बीजापुर में बीते एक महीने में नक्सलियों ने 8 ग्रामीणों की हत्या कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites terror in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का 'आतंक' थमने का नाम नहीं ले रहा. नक्सल प्रभावित बीजापुर में नक्सलियों ने तीन व्यक्तियों की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने गंगालूर थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया है.

पहले 2 लोगों और फिर एक को नक्सलियों ने की हत्या

पहले नक्सलियों ने बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली गांव 2 व्यक्तियों की हत्या कर दी है. शनिवार को नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर आदिवासी युवक कमलू पोटाम समेत दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. हालांकि नक्सलियों के भय से परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी. इधर, रविवार को परिजनों ने मृतकों को अंतिम संस्कार कर दिया.

पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप 

इसके अलावा बीजापुर के साप्ताहिक बाजार से नक्सलियों ने एक ग्रामीण को अपहरण कर हत्या कर दी. जिसका शव बरामद कर लिया गया है. शव के नजदीक नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है, जिसमें पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया. बता दें कि इस हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने ली है. 

एक महीने में 8 ग्रामीणों की नक्सलियों ने की हत्या

बता दें कि बीजापुर के साप्ताहिक बाजार से एक युवक मुकेश हेमला को 4-5 अज्ञात लोगों ने पिस्टल और चाकू के नोंक पर अपहरण कर अपने साथ जंगल की ओर ले गए थे. हालांकि सुबह रेड्डी गांव के नजदीक तालाब के किनारे मुकेश हेमला का शव मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. यह घटना गंगालूर थानाक्षेत्र के रेड्डी गांव की है. बता दें कि बीते एक महीने में नक्सलियों ने 8 ग्रामीणों की हत्या कर दी है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में कोहरे का कोहराम, सड़कों पर लगा ब्रेक, लोग ले रहे अलाव का सहारा

ये भी पढ़े: शव के साथ यौन संबंध केस में आरोपी क्यों हुआ बरी? हाईकोर्ट ने नेक्रोफीलिया का किया जिक्र, जानें क्या है ये बीमारी

Topics mentioned in this article