Anti Naxal Operation: सुरक्षाबलों ने की नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 10 और 5-5 किलो के तीन खतरनाक IED बमों को किया बेअसर

Naxalites News: माओवादियों ने इन आईईडी को प्रेशर स्विच सिस्टम के जरिए लगाया था, जिसका उद्देश्य सुरक्षाबलों को निशाना बनाना था. लेकिन, जवानों की सतर्कता और सूझबूझ ने उनकी इस साज़िश को नाकाम कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxal Attacks New: बीजापुर जिले के तर्रेम और गंगालूर थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक बड़ी साज़िश को बुधवार को विफल कर दिया. डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वॉड), कोबरा 210 और सीआरपीएफ 170 की संयुक्त टीमों ने तीन आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद कर उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया.

मुनगा के पगडंडी से 10 किलो का IED बरामद

डीआरजी बीजापुर और बीडीएस की टीम ने मुनगा गांव के पगडंडी रास्ते से 10 किलो वजनी आईईडी बरामद किया. यह आईईडी प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था, जिसे टीम ने सतर्कता से नष्ट कर दिया.

Advertisement

कोंडापल्ली रोड से 5-5 किलो के दो IED बरामद

कोबरा 210 और सीआरपीएफ 170 वाहिनी की संयुक्त टीम ने कोंडापल्ली के छूटवाई रोड से 5-5 किलो वजनी दो आईईडी बरामद किए. इन आईईडी को बीडीएस टीम ने मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया.

Advertisement

माओवादियों की साज़िश नाकाम

माओवादियों ने इन आईईडी को प्रेशर स्विच सिस्टम के जरिए लगाया था, जिसका उद्देश्य सुरक्षाबलों को निशाना बनाना था. लेकिन, जवानों की सतर्कता और सूझबूझ ने उनकी इस साज़िश को नाकाम कर दिया.

इस ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित किया है कि सुरक्षा बल अपनी सतर्कता और प्रतिबद्धता के साथ माओवादी खतरे को विफल करने में पूरी तरह सक्षम हैं. यह सफलता न केवल जवानों की सूझबूझ को दर्शाती है, बल्कि माओवादियों के नापाक मंसूबों पर भी कड़ा प्रहार है.दरअसल, बीजापुर के ग्रामीण इलाकों में लगातार माओवादी गतिविधियों पर नजर रखते हुए सुरक्षा बल इसी तरह के अभियानों के जरिए जनता की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं.

Advertisement