नक्सलियों का इंटेलिजेंस प्रमुख वेल्ला मोडियम उर्फ़ मंगू मोडियम ढेर, दिनभर चले मुठभेड़ में 12 नक्सलियों की मौत, तीन जवान भी शहीद

Anti Naxal Operation in Bijapur: बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर बुधवार को हुए मुठभेड़ में नक्सली कमांडर वेल्ला समेत 15 नक्सलियों के मारे जाने खबर आ रही है. हालांकि, अधिकारिक तौर पर अभी 12 नक्सलियों के ही मारे जाने की बात कही गई है. इस मुठभेड़ में DRG के तीन जवान भी शहीद हो गए. इसके अलावा, 2 जवान घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर–दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बुधवार को 12 नक्सली ढेर हो गए. वहीं, इस दौरान तीन जवान भी नक्सलियों की गोली के शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठे. इसके अलावा, दो जवान घायल हो गए.

मुठभेड़ में नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी में आतंक का पर्याय रहा नक्सली कमांडर वेल्ला मोडियम उर्फ़ मंगू मोडियम भी ढेर हो गया. संगठन में वेल्ला नक्सलियों का इंटेलिजेंस विंग का कमांडर था. साथ ही CYPCM और IC कंपनी नम्बर 02 का कमांडर भी था. वेल्ला पेद्दा कोरमा में एक नाबालिग, एक छात्र और एक ग्रामीण की हत्या का मुख्य मास्टरमाइंड था.

मारे गए नक्सलियों से बरामद हुए ये हथियार

बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर बुधवार को हुए मुठभेड़ में नक्सली कमांडर वेल्ला समेत 15 नक्सलियों के मारे जाने खबर आ रही है. हालांकि, अधिकारिक तौर पर अभी 12 नक्सलियों के ही मारे जाने की बात कही गई है. इस मुठभेड़ में DRG के तीन जवान भी शहीद हो गए. इसके अलावा, 2 जवान घायल हो गए. मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में AK47,INSAS, SLR जैसे ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं.

डीआरजी के हैं तीनों शहीद जवान

मुठभेर में शहीद हुए जवानों की पहचान डीआरजी बीजापुर के प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी के रूप में हुई है. वहीं, मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इस मुठभेड़ को लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि इस मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के तीन जवान प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी की भी मृत्यु हो गई, जबकि डीआरजी के दो अन्य जवान घायल हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और रक्षाबलों के बीच फिरमुठभेड़, अब 12 नक्सली ढेर, तीन जवान भी शहीद

ऐसे शुरू हुई मुठभेड़

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि बीजापुर–दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में बुधवार की सुबह 9 बजे जिला रिजर्व गार्ड दंतेवाड़ा–बीजापुर, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन को गश्त पर रवाना किया गया था. इसी दौरान सुरक्षाबलों की टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू की गई. यादव ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगातार रुक-रुक कर गोलीबारी चलती रही. क्षेत्र में सुरक्षाबलों की निर्णायक और आक्रामक कार्रवाई अब भी जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Shaheed: छत्तीसगढ़ में DRG के वो जवान, जो नक्सलियों से शेर की तरह लड़े, पढ़ें शहादत की वीरगाथा