दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, IED बम प्लांट करने वाला नक्सली गिरफ्तार

Naxalite Arrested in Dantewada: छत्तीसगढ़ में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है, जो आईईडी बम प्लांट करने की साजिश रच रहा था. गिरफ्तार नक्सली का नाम कोसा सोढ़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
दंतेवाड़ा में नक्सली गिरफ्तार

Naxalite Arrested in Dantewada: छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पूरनगेल के जंगलों में सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है, जो आईईडी बम प्लांट करने की साजिश रच रहा था. 

गिरफ्तार नक्सली का नाम कोसा सोढ़ी है, जिसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने नक्सली को जेल भेज दिया है. दंतेवाड़ा के एसपी गौरव रॉय ने प्रेसनोट जारी करके इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. 

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज

यह गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है और कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. 

इसे भी पढ़ें- IED Blast: नारायणपुर में बारूदी सुरंग में विस्फोट! एक जवान घायल, हेलीकॉप्टर से रायपुर पहुंचाया गया

Advertisement