पेड़ के नीचे IED… फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने बनाया था खतरनाक प्लान!

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए 10 किलो का आईईडी बम लगाया था. लेकिन सीआरपीएफ 74वीं बटालियन और जिला पुलिस की सतर्कता से नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई. बीडीएस टीम ने मौके पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आईईडी बरामद
NDTV

IED recovered in Sukma: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में लगातार तेजी देखी जा रही है. एक तरफ जहां सुरक्षाबल नक्सलियों के सफाए में लगी है. वहीं नक्सली भी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जाल बिछाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब सुकमा जिले के तुमालपाड़ व पूवर्ति के बीच 10 किलो का आईईडी बम बरामद हुआ है. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से आईईडी बम को पेड़ के नीचे लगाया गया था. 

जानकारी के मुताबिक, सर्चिंग पर निकली सीआरपीएफ 74 वीं बटालियन की सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हुए हैं. बीडीएस टीम ने मौके पर बम को खोज कर वहीं विस्फोट कर आईईडी को निष्क्रिय किया. इस तरह जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ी घटना होने से टल गई. 

नक्सलियों ने मचाया भारी उत्पात 

नेशनल हाईवे 63 पर नक्सलियों ने भारी उत्पात मचाया. बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के धुसावड़ इलाके में नक्सलियों ने एक ट्रक में आगजनी की घटना को अंजाम दिया. 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 5-6 की संख्या में ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली पहुंचे थे. गुरुवार की रात को 9 बजे कर्रेंमरका-भैरमगढ़ के बीच उन्होंने एक ट्रक को रोककर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए भैरमगढ़ और जांगला थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. भैरमगढ़ के पास नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया.खबर मिलते ही घटना स्थल के लिए फोर्स रवाना हुई. आगजनी के कारण यात्री बसों की कतार लग गई थी. हालांकि पुलिस ने पूरे मार्ग को बहाल कराया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ में लौट रही शांति, सुकमा जिले के दो हुए नक्सल मुक्त

Topics mentioned in this article