Naxal Operation: गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के बीच नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5-5 केजी के दो IED बरामद कर 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Naxalites News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बीच सुरक्षाबलों की मुस्तैदी की वजह से मद्देड़, गंगालूर और जांगला तीन थानाक्षेत्र से रविवार को पांच नक्सलियों को जवानों ने गिरफ्तार किया गया. वहीं, बीजापुर में डीआरजी और बीडीएस की टीम ने पोंजेर -पेददाकोरमा कच्चे मार्ग से 5-5 किग्रा के 2 IED बरामद किया गया, जिसे सुरक्षित नष्ट कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Anti Naxal Operation News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से नक्सलियों (Naxalites) को हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं करने वाले नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे तो बरसात में नींद से सोने नहीं दूंगा. साथ उन्होंने एक बार फिर से 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सल हिंसा को समाप्त करने की हुंकार भरी है.

सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बीच सुरक्षाबलों की मुस्तैदी की वजह से बीजापुर जिले के मद्देड़, गंगालूर और जांगला तीन थानाक्षेत्र से रविवार को पांच नक्सलियों को जवानों ने गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से वर्दी, पिट्ठू बैग, नक्सली साहित्य के अलावा, रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें बरामद हुई है. सुरक्षाबलों ने बताया कि मुतवेंडी के जंगलों से 3 नक्सली  और मुनगा  इलाके से 2 नक्सलियों के गिरफ्तार किया गया. DRG और जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई से ये सफलता मिली.

5-5 किग्रा के 02 IED बरामद

वहीं, दूसरी ओर बीजापुर में डीआरजी और बीडीएस की टीम ने पोंजेर -पेददाकोरमा कच्चे मार्ग से 5-5 किग्रा के 2 IED बरामद किया गया, जिसे सुरक्षित नष्ट किया गया. दरअसल, बीजापुर से डीआरजी और बीडीएस की टीम एरिया डोमिनेशन और डिजाइनिंग के लिए पोंजेर से पेद्दा कोरमा की ओर निकली थी. तभी डीमाईनिंग डयूटी के दौरान रविवार की सुबह 10 बजे पेद्दा कोरमा कच्चे रास्ते में माओवादियों की ओर से स्टील टिफिन में लगाए गए दो IED को डिटेक्ट किया.

यह भी पढ़ें- Amit Shah in Raipur: 'हथियार डाल दो, नहीं तो बारिश में भी सोने नहीं देंगे', गृह मंत्री शाह की नक्सलियों को चेतावनी

Advertisement

इसके बाद बीडीएस बीजापुर की टीम ने बरामद IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया. माओवादियों ने इन IEDs 400 से 500 मीटर की दूरी पर नदी और नदी के ऊपर लगाए गए थे, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता व सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए IED बरामद कर उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया. 

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Farmers: 200 से अधिक किसानों के लिए मुनाफे का मुख्य सोर्स बना सेव और नाशपाती की खेती, सैकड़ों एकड़ में फैला है बगीचा

Advertisement
Topics mentioned in this article