Naxal Encounter Latest Update: CRPF की 204 कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे ने नक्सलियों के गढ़ KGH हिल्स में चल रहे ऑपरेशन के दौरान अद्भुत नेतृत्व और साहस का परिचय देते हुए अपना बायां पैर गंवा दिया. घटना तब हुई, जब एक जवान IED विस्फोट में घायल हो गया. टीम कमांडर के रूप में सागर बोराडे खुद मोर्चा संभालते हुए घायल जवान की निकासी का नेतृत्व कर रहे थे, कि तभी एक और IED फट गया, जिससे उनका बायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
KGH हिल्स क्षेत्र को खतरनाक IED जाल और नक्सली घुसपैठ का गढ़ माना जाता है. यह क्षेत्र शीर्ष नक्सली कमांडरों, विशेष रूप से हिडमा की मौजूदा गतिविधियों का केंद्र बताया जा रहा है.
तुरंत भेजा गया इलाज के लिए दिल्ली
गंभीर रूप से घायल बोराडे को तत्काल रायपुर लाकर प्राथमिक उपचार दिया गया और वहां से उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया. डॉक्टरों को संक्रमण और अत्यधिक रक्तस्राव रोकने के लिए उनका बायां पैर काटना पड़ा. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निरंतर निगरानी में हैं.
ये भी पढ़ें :- सुकमा में 2 नक्सली गिरफ्तार, दोरनापाल-जगरगुंडा रोड पर डब्ल्यू ब्रिज के पास IED लगाने के हैं आरोपी
लगातार जारी है नक्सल विरोधी अभियान
इस बीच, KGH हिल्स में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान लगातार जारी है. नक्सलियों के ठिकानों को खत्म करने और क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए जवान हर स्तर पर जान की बाज़ी लगाकर जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें :- Naxal Attack: शांति वार्ता की चर्चा के बीच नक्सलियों का हमला, उप सरपंच को उतारा मौत के घाट