Sukma Naxal Free Panchayat: नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के बडेसेट्टी पंचायत के 11 नक्सलियों ने आज यानी शुक्रवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.सरेंडर करने वाले कुल 11 नक्सलियों पर 8 लाख 50 हजार का इनाम घोषित था. इसके साथ ही जिले बड़ेसेट्टी पंचायत सुकमा जिला का पहला पंचायत बना जो नक्सल मुक्त हो गया है.
प्यार हुआ, ऑनलाइन इकरार हुआ...फिर विदिशा आई त्रिपुरा की दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग रचा ली शादी
मार्च 2026 तक प्रदेश को नक्सल मुक्त करने का केंद्रीय गृह मंत्री ने किया है ऐलान
गौरतलब है छत्तीसगढ़ को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करने के लिए अभियान केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त ऑपरेशन में लगातार जारी है. नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सलियों को आत्म-समर्पण के लिए प्रेरित किया जा रहा है और सरकार के पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर खुद नक्सली भी सरेंडर करने के लिए आगे रहे हैं.
घर में अकेली पाकर नाबालिग किशोर ने 8 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, चीख सुन परिजनों ने दबोचा
नक्सल मुक्त पंचायत में विकास कार्यों के लिए सरकार ने एक करोड़ रुपए दिए
रिपोर्ट के मुताबिक सुकमा जिले के बडेसेट्टी पंचायत में शुक्रवार को 11 नक्सलियों के सरेंडर के बाद प्रदेश सरकार ने नई नक्सल नीति के तहत नक्सल मुक्त पंचायत में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है .इसी नीति के तहत सुकमा जिले का बड़ेसेट्टी पंचायत नक्सल मुक्त हो गया है.
ये भी पढ़ें-अजब MP में गजब घोटाला, पत्नी की जगह पति करता रहा कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी, 55 लाख रुपए के घोटाले ने खोली पोल