Naxal Encounter: कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, रुक रुक कर हो रही फायरिंग

Kanker Naxal Encounter: कांकेर के जंगलों में पुलिस के जवान और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी है. रविवार दोपहर के बाद से ही दोनों पक्षों की तरफ से रुक-रुककर फायरिंग देखने को मिल रही है. ऑपरेशन पर गए सुरक्षा बल के साथ पुलिस अधिकारियों का संपर्क नहीं हो पा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांकेर में नक्सल मुठभेड़ जारी

Police Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ (Naxal Encounter) जारी है. घने जंगलों के बीच दोपहर बाद से ही दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग देखने को मिल रही है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन पर गई टीम के साथ उनका कनेक्शन टूट गया है.

ये भी पढ़ें :- Saputara Bus Accident: गुजरात में गई एमपी के पांच श्रद्धालुओं की जान, सीएम यादव ने किया मुआवजे का ऐलान

एसपी ने की पुष्टि

पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जिले के कोयलीबेडा इलाके के जंगलों में मुठभेड़ को लेकर सामने आया है. रविवार को दोपहर से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. ऑपरेशन पर निकली पार्टी से पुलिस अधिकारियों का संपर्क नहीं हो पा रहा है. बेहद अंदरूनी जंगलों में ऑपरेशन के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने मामले में पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें :- Naxal Activity: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, माओवादियों का 25 KG आईईडी डिफ्यूज