Narhara Waterfall Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी नरहरा वॉटरफॉल में हुई मौत ने फिर एक बार सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रायपुर से घूमने पहुंचे युवक की खाई में गिरकर हुई दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया. 21 घंटे तक चली रेस्क्यू कार्रवाई के बाद उसका शव बरामद किया गया. हादसे के बाद प्रशासन और स्थानीय लोग दोनों ही जिम्मेदारी पर नए सिरे से चर्चा कर रहे हैं.
20 फीट गहरी खाई में गिरा युवक
मगरलोड थाना क्षेत्र के नरहरा वॉटरफॉल में यह हादसा उस समय हुआ, जब रायपुर कोटा निवासी तोरण नायक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था. दोपहर करीब 1 बजे वह वॉटरफॉल में नहा रहा था. इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा. दोस्तों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी.
21 घंटे की मशक्कत के बाद मिला शव
सूचना मिलने के बाद गोताखोरों की टीम ने सर्चिंग शुरू की, लेकिन शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका. रात भर इंतजार के बाद सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. घंटों की कोशिशों के बाद आखिरकार 21 घंटे बाद युवक का शव बरामद किया जा सका. शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा.
ये भी पढ़ें- सफेद मादा बाघ जया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जू प्रबंधन और वन विभाग में हड़कंप
प्रशासन की अपील- तेज बहाव में न जाएं
घटना के बाद प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से फिर अपील की है कि पानी के तेज बहाव, गहरी खाई और फिसलन वाले स्थानों पर जाने से बचें. अधिकारियों ने कहा कि लगातार चेतावनियों के बावजूद लोग जोखिम उठाते हैं और ऐसी लापरवाही जानलेवा साबित होती है.
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
हादसे के बाद लोग प्रशासन की व्यवस्थाओं पर भी प्रश्न उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते जैसे बैरिकेड, चेतावनी बोर्ड, चौकीदार या सुरक्षा गार्ड तो शायद यह दुर्घटना टल सकती थी. फिलहाल पुलिस और प्रशासन दोनों ही मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs SA 2nd ODI: रायपुर पहुंची दोनों टीमें, सुरक्षा के बीच Mayfair hotel रवाना; 3 दिसंबर को होगा मुकाबला