विज्ञापन

पिता की जान बचाने के लिए अकेले ही चार हमलावरों से लड़ गई बहादुर बेटी, जान बचाकर ऐसे भागे बदमाश

Narayanpur News: पूरी प्लानिंग से हमला करने पहुंचे हमलावरों के हाथ से बहादुर बेटी ने कुल्हाड़ी छीन ली. हालांकि, इस दौरान धक्कामुक्की कर हमलावरों ने उसे जमीन पर पटक दिया, पर वो पीड़ित पर दूसरा हमला करने में सफल नहीं हो पाए. इसी दौरान बेटी चीखने चिल्लाने लगी. इसके बाद हमलावर डरकर मौके से फरार हो गए.

पिता की जान बचाने के लिए अकेले ही चार हमलावरों से लड़ गई बहादुर बेटी, जान बचाकर ऐसे भागे बदमाश

Chhattisarh News:  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) के माओवाद प्रभावित नारायणपुर (Narayanpur) से एक बेटी की बहादुरी की कहानी सामने आई है. इस बेटी ने अपने पिता की जान बचाने के लिए अकेले ही चार हमलावरों से लड़ गई. दरअसल, सोमवार की रात लगभग 7 बजे नारायणपुर जिले के झारा गांव में अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने डोजर नामक ग्रामीण के घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान हमलावरों ने धारदार हथियार से डोजर के गर्दन पर वार किया, जो हड़बड़ाहट में पीड़ित के सीने में जा लगा. हमलावर दूसरा हमला कर पाते, तभी अचानक मौके पर उनकी बेटी पहुंच गई. इसके बाद इस बहादुर बेटी ने अकेले ही चार हमलावरों से अपने पिता को बचाने के लिए भिड़ गईं.

इस तरह हमलावरों को किया परास्त

पूरी प्लानिंग से हमला करने पहुंचे हमलावरों के हाथ से बहादुर बेटी ने कुल्हाड़ी छीन लिया. हालांकि, इस दौरान धक्कामुक्की कर हमलावरों ने उसे जमीन पर पटक दिया, पर वो पीड़ित पर दूसरा हमला करने में सफल नहीं हो पाए. इसी दौरान बेटी चीखने चिल्लाने लगी. इसके बाद हमलावर डरकर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के ग्रामीण मदद को पहुंचे और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़MP बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल किया जारी,जानिए- कब होगी कौन सी परीक्षा

घायल की स्थिति को देखते हुए फिलहाल उन्हें जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया है. जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. चर्चा के दौरान हमले की पूरी कहानी सामने आई, जिसे प्रथम दृष्टया नक्सल हमले से जोड़कर देखा जा रहा था, पर परिजनों ने इस हमले में पीड़ित के छोटे भाई के होने का अंदेशा जताया है. वहीं, नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने भी पहले ही इस घटना को नक्सल घटना होने से इंकार करते हुए पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 

ये भी पढ़ CM साय के गृह जिले में अब निकलेगा सोना, ब्लॉक आवंटन की नीलामी प्रक्रिया शुरू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Anti Naxal Operation: नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम, सुरक्षा बल ने तीन बारूदी सुरंगों को ऐसे किया तबाह
पिता की जान बचाने के लिए अकेले ही चार हमलावरों से लड़ गई बहादुर बेटी, जान बचाकर ऐसे भागे बदमाश
Officials are not ready to listen to the problems of Bharatpur villagers are forced to drink dirty rainwater
Next Article
Chhattisgarh: परेशानी सुनने को तैयार नहीं अधिकारी, बरसात का गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
Close