छत्तीसगढ़ : अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, दो जवान हुए घायल

Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया है. इस घटना में आईटीबीपी के दो जवान घायल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxal IED Blast :  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया है. इसी चपेट में आकर आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए हैं. घटना आज शनिवार सुबह की बताई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में जवानों ने सर्चिंग बढ़ा दी है. 

यहां किया ब्लास्ट

जानकारी के मुताबिक़ नारायणपुर जिले के मोहंदी के जंगल में जवानों की टीम निकली हुई थी. इस बीच नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया. इसकी चपेट में दो जवान आ गए. इसकी वजह से वो घायल हो गए हैं. घायलों को लेने के लिए  जिला अस्पताल से एंबुलेंस को रवाना कर दिया गया है. बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आईईडी की चपेट में आकर दो जवान घायल हुए हैं. घायलों को मौके से एयर लिफ्ट किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें 19 राईस मिलर्स को मिला अल्टीमेटम, 31 अक्टूबर तक चावल जमा नहीं किया तो बैंक गारंटी हो जाएगी जब्त

पुलिस लगातार अभियान चला रही

छत्तीसगढ़ में  नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. नारायणपुर के अबूझमाड़ में ही हालही में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर किया था. इसके बाद जवानों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में इलाके में  नक्सली भी आईईडी लगा रहे हैं.  इधर जवान भी नक्सलियों के हर मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान, जानें क्या है वजह

Topics mentioned in this article