IED Blast: निकाय चुनाव के बीच दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF जवान के दोनों पैरों के चिथड़े उड़े

IED Blast: निकाय चुनाव के बीच दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है. इस घटना में एक जवान घायल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया है.

IED Blast In Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां नगरीय निकाय चुनाव के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया है. इस घटना में एक जवान के दोनों पैर उड़ गए हैं और वह बुरी तरह घायल है. मामला दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के बॉर्डर पर बसे जगरगुंडा क्षेत्र के कमलपोस्ट की है. 

गश्त पर निकली थी जवानों की टीम

दरअसल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. चुनाव के चलते इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. मंगलवार को दंतेवाड़ा-सुकमा बॉर्डर पर  जगरगुंडा क्षेत्र के कमलपोस्ट कैम्प से सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान रवाना हुए थे. ये टीम एरिया डोमिनेशन और नक्सल गश्त सर्च के लिए निकली हुई थी.

Advertisement
जवानों की टीम सर्चिंग कर ही रही थी कि अचानक प्रेशर IED ब्लास्ट हो गया. इसके चपेट में सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया. इस ब्लास्ट की चपेट में आकर जवान के दोनों ही पैर उड़ गए. 

ये भी पढ़ें 

घायल जवान रायपुर रेफर

साथी जवानों ने तुरंत अफसरों को इस घटना की सूचना दी. घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल बेहतर उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया है. बस्तर में पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों पर जवान भारी पड़े हुए हैं. ऐसे में नक्सली कायराना करतूत कर रहे हैं. वे जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगा रहे हैं. इसकी चपेट में कभी जवान तो कभी ग्रामीण तो कभी मवेशी आकर बुरी तरह घायल हो चुके हैं. बस्तर में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. दरअसल जगरगुंडा क्षेत्र ये वही इलाका है, जहां से सीआरपीएफ के जवान 4 सालों में 200 से ज्यादा आईईडी बरामद कर चुके हैं. 

ये भी पढे़ं लाइन में खड़े रहे दिग्गज, कवर्धा में डिप्टी CM विजय, बिलासपुर में अरुण तो रायगढ़ में वित्त मंत्री ने डाला वोट

Topics mentioned in this article