BJP Candidate List: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 24 घंटे के अंदर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को लेकर चौंकाने वाला फैसला लिया. पहले घोषित किए उम्मीदवार प्रशांत मानिकपुरी का नाम वापस लेकर पार्टी ने रिखी राम यादव को उम्मीदवार बना दिया है. इस बदलाव के पीछे कार्यकर्ताओं की नाराजगी और पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी को बड़ी वजह माना जा रहा है.
बढ़ने लगा था असंतोष
सूत्रों के मुताबिक प्रशांत मानिकपुरी को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ने लगा था. कई वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ताओं ने खुलकर इस फैसले पर आपत्ति जताई थी. मानिकपुरी का चुनावी रिकॉर्ड कमजोर होने के चलते कार्यकर्ताओं का मानना था कि यह निर्णय आगामी चुनावों में पार्टी के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
संघ परिवार का भरोसेमंद चेहरा है रिखी राम
रिखी राम यादव संघ परिवार के करीबी माने जाते हैं, कार्यकर्ताओं के लिए एक लोकप्रिय और भरोसेमंद चेहरा हैं. वे पहले पार्षद रह चुके हैं और स्थानीय राजनीति में उनकी गहरी पकड़ है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं और जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यादव को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें निकाय चुनाव: BJP ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों के नामों की जारी की सूची, देखें लिस्ट में इनके हैं नाम
भविष्य की रणनीति
इस बदलाव को भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. स्थानीय चुनावों के पहले पार्टी अपनी छवि मजबूत करना चाहती है गरियाबंद में यादव समाज बहुलता के मामले में दूसरे नंबर पर आता है और यादव का नाम आगे करके कार्यकर्ताओं का भरोसा जीतने की कोशिश कर रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस फैसले का आने वाले चुनावों पर क्या असर पड़ता है?
ये भी पढ़ें पूर्व नक्सली संजय को तीसरी बार राष्ट्रपति वीरता पदक, नक्सलियों को ढेर करने वाली महिला DSP भी होंगी सम्मानित
पार्टी ने संभाला डैमेज कंट्रोल
भाजपा का यह कदम बताता है कि स्थानीय राजनीति में कार्यकर्ताओं और जनता की भावनाएं कितनी अहम हैं. इस बदलाव ने जहां रिखी राम यादव को मजबूत किया है, वहीं पार्टी के लिए यह चुनौती भी पेश की है कि वह अपनी गुटबाजी को कैसे संभालेगी.
ये भी पढ़ें प्रत्याशी सूची: BJP ने जारी की, अब कांग्रेस की बारी, आज जारी हो सकती है लिस्ट